देश

BBC पर IT छापा गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री जारी करने का बदला, यह प्रेस की स्वतंत्रता के लिए बड़ा खतरा : एनटीके प्रमुख

एनटीके नेता ने कहा कि छापेमारी सत्ता का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा, जो कार्रवाई की गई वह गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री जारी करने का बदला है.. यह प्रेस की स्वतंत्रता के लिए एक बड़ा खतरा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

अभिनेता से नेता बने और एनटीके के संस्थापक अध्यक्ष सीमन ने कहा है कि मुंबई और नई दिल्ली में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दफ्तरों में आयकर विभाग का 'सर्वे' प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। बुधवार को एक बयान में एनटीके नेता ने कहा कि छापेमारी सत्ता का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा, जो कार्रवाई की गई वह गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री जारी करने का बदला है.. यह प्रेस की स्वतंत्रता के लिए एक बड़ा खतरा है।

Published: undefined

एनटीके नेता ने कहा, डॉक्यूमेंट्री का सामना करने के बजाय सरकार द्वारा बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई करना एक अपमानजनक और सत्ता का घोर दुरुपयोग है। सीमन ने कहा, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आयकर विभाग, केंद्रीय जांच एजेंसियों, प्रवर्तन निदेशालय और अन्य जैसे सभी स्वायत्त संस्थानों पर नियंत्रण कर लिया है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, क्रांतिकारियों, लोकतांत्रिक दलों और मीडिया को धमका रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों का तलाशी अभियान मंगलवार सुबह शुरू हुआ और अब भी जारी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined