देश

केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और वायनाड से सांसद एम आई शनवास का निधन, राहुल गांधी ने जताया शोक

एम आई शनवास ने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। 67 साल के शनवास लंबे समय से बीमार थे। उनका दो नवंबर को लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था। शनवास के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एम आई शनवास का निधन 

कांग्रेस की केरल इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष और वयनाड के सांसद एम आई शनवास का निधन हो गया है। उन्होंने मंगलवार देर रात करीब 1 बजे चेन्नई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। 67 साल के शनवास लंबे समय से बीमार थे। उनका दो नवंबर को लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था। शनवास के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है। शनवास का पार्थिव शरीर दोपहर में कोच्चि लाए जाने की उम्मीद है।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एम आई शनवास के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “एम आई शनवास के निधनस से, जिन्होंने केरल के वयनाड संसदीय क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व किया, केरल के कांग्रेस परिवार ने एक बेहतरीन और सम्मानित सदस्य खो दिया है। इस दुख की घड़ी में मेरी प्रार्थना उनके परिवार और दोस्तों के साथ है।”

Published: undefined

राहुल गांधी के साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला ने शनवास के निधन पर शोक जताया है।

एम आई शनवास ने लोकसभा में दो बार केरल के वयनाड संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined