लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में बिहार में चल रही 'वोटर अधिकार यात्रा' आज अपने अंतिम चरण में है। यात्रा का आज आखिरी दिन है। यात्रा का मकसद वोटर लिस्ट में हुई कथित गड़बड़ियों, खासकर SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के माध्यम से वोटर अधिकारों का हनन के खिलाफ जन-जागरण करना रहा।
Published: undefined
'वोटर अधिकार यात्रा' आज छपरा के श्याम चक मोड़ से शुरू हुई, जो राजेंद्र कॉलेज, भगवान बाजार, राजेंद्र स्टेडियम, रामना चौक से होते हुए आरा के अंबेडकर चौक तक पहुंचेगी। वोटर अधिकार यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जहां-जहां से राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के नेता इस यात्रा के जरिए गुजर रहे हैं, वहां उनका जोरदार स्वागत हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
Published: undefined
कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यात्रा के आज का शेड्यूल पोस्ट किया और लिखा, "बिहार से मिला अपार जनसमर्थन और प्यार ने शासकों की नींव हिला दी है। आज यही नारा पूरे देश में गूंज रहा है- "वोट चोर - गद्दी छोड़"
पार्टी ने आगे लिखा, "आप भी 'वोट चोरी' के खिलाफ आगे आइए, अपने वोट को बचाइए और लोकतंत्र के प्रति अपना दायित्व निभाइए।"
Published: undefined
बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "आज यात्रा का आखिरी दिन है, लेकिन वोट के अधिकार की लड़ाई जारी रहेगी। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, यह यात्रा अब तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के नियंत्रण में नहीं रही, बल्कि यह लोगों के दिलों में उतर चुकी है। यह उनके लिए परेशानी का कारण बन गई है और उनके डर की वजह भी है। साफ है कि इस यात्रा का असर सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य की सीमाओं से बाहर भी पहुंच चुका है।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “अमित शाह को पहले यह सोचना चाहिए कि अगर देश में अवैध घुसपैठिए हैं तो इसके जिम्मेदार कौन हैं? गृह मंत्री जी, आप ही जिम्मेदार हैं। आपको शालीनता से इस्तीफा दे देना चाहिए।”
Published: undefined
शुरुआत: 17 अगस्त, सासाराम से यात्रा शुरू हुई।
कुल 16 दिनों की यात्रा, 20 जिलों से होकर करीब 1,300 किमी की दूरी तय करने वाली है।
यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में पैदल मार्च द्वारा होगा। गांधी प्रतिमा से बाबासाहेब अम्बेडकर प्रतिमा तक पैदल मार्च होगा।
Published: undefined
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समेत अन्य बीजेपी-विरोधी नेता कांग्रेस की इस 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुए। खासकर इंडिया गठबंधन के नेता बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल हुए और एकजुटता का संदेश दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined