देश

लेह हिंसा: राहुल गांधी बोले- '...जिनके खून में है देशभक्ति, फिर भी BJP सरकार ने 'वीर बेटे' की गोली मारकर ले ली जान'

राहुल गांधी ने कहा कि पिता फौजी, बेटा भी फौजी, जिनके खून में देशभक्ति बसी है। फिर भी बीजेपी सरकार ने देश के वीर बेटे की गोली मारकर जान ले ली, सिर्फ इसलिए क्योंकि वो लद्दाख और अपने अधिकार के लिए खड़ा था।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख के लेह में हुई हिंसा में एक पूर्व सैनिक के मारे जाने का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रशासित प्रदेश के लोगों साथ धोखा किया है।

उन्होंने ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को "हिंसा और डर की राजनीति बंद करके" संवाद करना चाहिए तथा हिंसा की न्यायिक जांच होनी चाहिए।

Published: undefined

बीते 24 सितंबर को हुई हिंसा में कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक त्सावांग थारचिन की भी मौत हो गई थी। राहुल गांधी ने 'एक्स' पर थारचिन के पिता का एक वीडियो साझा किया।

राहुल गांधी ने पोस्ट किया, "पिता फौजी, बेटा भी फौजी, जिनके खून में देशभक्ति बसी है। फिर भी बीजेपी सरकार ने देश के वीर बेटे की गोली मारकर जान ले ली, सिर्फ इसलिए क्योंकि वो लद्दाख और अपने अधिकार के लिए खड़ा था।"

Published: undefined

उन्होंने कहा, "पिता की दर्द भरी आंखें बस एक सवाल कर रही हैं- क्या आज देशसेवा का यही सिला है?"

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, " हमारी मांग है कि लद्दाख में हुई इन हत्याओं की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी ही चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "मोदी जी, आपने लद्दाख के लोगों को धोखा दिया है। वो अपना हक मांग रहे हैं, संवाद कीजिए - हिंसा और डर की राजनीति बंद कीजिए।"

Published: undefined

लेह में 24 सितंबर को क्या हुआ था?

केंद्र के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए ‘लेह एपेक्स बॉडी’ (एलएबी) द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प के बाद 24 सितंबर को लेह शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था। हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। यह संगठन राज्य का दर्जा और लद्दाख में छठी अनुसूची के विस्तार के लिए आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined