देश

लॉकडाउन-4 का ऐलान, इन राज्यों में 31 मई तक बढ़ाई गईं पाबंदियां  

महाराष्ट्र सरकार ने उम्मीद के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन की मियाद रविवार को बढ़ाते हुए 31 मई तक कर दी है। राज्य सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार के सभी विभाग लॉकडाउन को प्रभावी और सख्ती से लागू करने के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पंजाब के बाद महाराष्ट्र सरकार ने उम्मीद के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन की मियाद रविवार को बढ़ाते हुए 31 मई तक कर दी है। मुख्य सचिव अजय मेहता द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि चूंकि राज्य में कोविड-19 महामारी के और अधिक फैलने का खतरा है, इसलिए पूरे महाराष्ट्र में 31 मई की मध्यरात्रि तक लॉकडाउन का विस्तार करना आवश्यक है।

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है, इसलिए राज्य सरकार 31 मई की आधी रात तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला करती है। राज्य सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार के सभी विभाग लॉकडाउन को प्रभावी और सख्ती से लागू करने के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।

राज्य सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए पहले से जारी किए गए सभी निर्देश अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे और पाबंदियों में ढील या लॉकडाउन हटाने की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी।

बार-बार बढ़ाए जा रहे 24 मार्च से लागू हुए लॉकडाउन ने सरकार को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई आपातकालीन उपाय करने में सक्षम बनाया है। कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कुल 1 हजार 135 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 30 हजार 706 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 7 हजार 88 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 696 मौतों और कोविड-19 संक्रमण के सामने आए कुल 18 हजार 555 मामलों के साथ मुंबई राज्य का सबसे प्रभावित हॉटस्पॉट बना हुआ है। यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

महाराष्ट्र और पंजाब के बाद तमिलनाडु सरकार ने भी लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। यहां भी हर दिन कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं। तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार 585 हो गई है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 17 May 2020, 4:56 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 17 May 2020, 4:56 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: 'NDA को घोषणापत्र नहीं बल्कि माफीनामा करना था जारी', तेजस्वी बोले- घोषणापत्र लॉन्च सिर्फ 30 सेकंड में खत्म हुआ

  • ,
  • 'समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो...', आजम खान बोले- मेरा मजहब मुझे इसकी इजाजत नहीं देता

  • ,
  • इंटरव्यू: 'चिराग अभी बुझा नहीं', तल्खियां, तन्हाई और राजनीति से लेकर भविष्य की रणनीति पर क्या बोले आजम खान? पढ़िए

  • ,
  • 'झूठ का पुलिंदा है NDA का घोषणा पत्र', गहलोत बोले- अपनी सरकार के 20 साल के काम की रिपोर्ट कार्ड जारी करें

  • ,
  • CM स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी पर ‘‘तुच्छ राजनीति’’ करने का आरोप लगाया, बोले- चुनावी लाभ के लिए ‘‘द्वेष’’ न फैलाएं