देश

ममता बनर्जी ने यूपी में अल्पसंख्यक मतदाताओं को डराने-धमकाने का लगाया आरोप, पूछा- आदर्श आचार संहिता का क्या हो रहा है?

ममता बनर्जी ने दावा किया कि मैं 10 लाख पदों पर नियुक्तियां देने को तैयार हूं, लेकिन भाजपा और सीपीआई (एम) की साजिश के कारण इस दिशा में आगे नहीं बढ़ पा रही हूं। वे मामले दर्ज कर नई नियुक्तियों को रोक रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं की पिटाई की गई और उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा,“मुझे जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक मतदाताओं को डराया जा रहा है और वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। मेरा सवाल यह है कि क्या भारत का चुनाव आयोग इस पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा? आदर्श आचार संहिता का क्या हो रहा है?”

Published: undefined

वह मंगलवार दोपहर पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शांतिराम महतो के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं।

इस अवसर पर उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा और सीपीआई (एम) मिलकर न केवल मौजूदा स्कूल नौकरियों को रद्द करने की साजिश रच रहे हैं, बल्कि कई पदों पर नई नियुक्तियां भी नहीं होने दे रहे हैं।

Published: undefined

ममता बनर्जी ने दावा किया कि मैं 10 लाख पदों पर नियुक्तियां देने को तैयार हूं, लेकिन भाजपा और सीपीआई (एम) की साजिश के कारण इस दिशा में आगे नहीं बढ़ पा रही हूं। वे मामले दर्ज कर नई नियुक्तियों को रोक रहे हैं।

सभा में ममता बनर्जी ने एक बार फिर कहा कि वह पश्चिम बंगाल में सीएए, एनआरसी और समान नागरिक संहिता लागू नहीं होने देंगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined