देश

BJP सरकार महंगाई पर काबू पाने में नाकाम, PM मोदी के रिटायरमेंट के बाद ही मिलेगी राहत: कांग्रेस

जयराम रमेश ने कहा, ''प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं। लोग अब उन्हें रिटायरमेंट देने जा रहे हैं। तभी देश के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी।''

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया कांग्रेस नेता जयराम रमेश

कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई को नियंत्रित करने में विफल रहे हैं और लोग अब उन्हें रिटायर करने जा रहे हैं।

Published: undefined

एक्स पर एक पोस्ट में, कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री के आंकड़ों की तमाम चालाकी के बावजूद, मोदी निर्मित मुद्रास्फीति की खबरें हर दिन सामने आ रही हैं। त्योहारी सीजन में जिन चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है उनके दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई और बढ़ने की आशंका है।''

Published: undefined

उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं। लोग अब उन्हें रिटायरमेंट देने जा रहे हैं। तभी देश के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी।''

Published: undefined

उन्होंने एक समाचार रिपोर्ट भी संलग्न की जिसमें गेहूं सहित पिछले आठ महीनों में आसमान छूने वाली कई वस्तुओं की कीमतों पर प्रकाश डाला गया है। महंगाई के मुद्दे पर सरकार की आलोचना करते हुए, कांग्रेस ने कई मौकों पर आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए सरकार की आलोचना की है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined