देश

नीतीश ने मंच पर ही गले लगाकर तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई, लोगों ने कहा, 'हैप्पी बर्थ डे टू यू', देखें वीडियो

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव बुधवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान एक सरकारी कार्यक्रम के मंच से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें गले लगाकर जन्मदिन की बधाई दी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव बुधवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान एक सरकारी कार्यक्रम के मंच से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें गले लगाकर जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर नीतीश ने उपस्थित लोगों को भी खड़े होकर तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई देने की अपील की। उसके बाद पूरा हॉल तेजस्वी हैप्पी बर्थ डे यू से गूंज गया। दरअसल, बुधवार को पटना के ज्ञान भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 425 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित कई अन्य मंत्री भी पहुंचे थे।

Published: undefined


इस बीच, मुख्यमंत्री ने तेजस्वी को जन्मदिन के मौके पर गले लगा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। तेजस्वी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूए। मुख्यमंत्री ने इस बीच, कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि हैप्पी बर्थ डे बोलिए..हाथ उठाकर बोलिए, खड़े होकर बोलिए। मुख्यमंत्री के इतना कहते ही ज्ञान भवन का पूरा हॉल तेजस्वी हैप्पी बर्थ डे यू से गूंज गया।

Published: undefined

इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 33 वां जन्मदिन आरजेडी प्रदेश कार्यालय में मनाया गया। आरजेडी कार्यकतार्ओं ने तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर प्रदेश कार्यालय को सजा रखा था। तेजस्वी यादव कार्यालय में पहुंचे और वहां पर उन्होंने केक काटा। इस दौरान आरजेडी के तमाम कार्यकर्ता कार्यालय में मौजूद रहे।

Published: undefined

तेजस्वी यादव ने इस मौके पर सभी का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता का प्यार उन्हें मिला हैं, उसपर हम खरे उतरेंगे। सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इसका समय नहीं है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन अभी सही चल रहा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • कैश फॉर क्वेरी मामला: TMC सांसद महुआ को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दिल्ली हाई कोर्ट ने लोकपाल के आदेश को रद्द किया

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: MGNREGA में कटौती से गरीबों पर पड़ेगा सीधा असर, योजना खत्म होने की कगार पर: प्रियंका गांधी

  • ,
  • बिहार में कड़ाके की सर्दी के बीच IMD का अलर्ट, अगले 3 दिनों तक रहें सावधान! शीतलहर-घने कोहरे की बढ़ेगी मार

  • ,
  • T20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए शनिवार को होगा भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार और अजीत अगरकर PC करेंगे

  • ,
  • थॉमस पिकेटी समेत जाने-जाने अर्थशास्त्रियों और विद्धानों ने मनरेगा खत्म करने का किया विरोध, सरकार को लिखा खुला पत्र