देश

मध्य प्रदेश के 400 से ज्याद गांव बाढ़ के चपेट में, कमल नाथ बोले- प्रभावितों के लिए बेहतर प्रबंध करे राज्य सरकार

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने राज्य में बने बाढ़ के हालात पर चिंता जताई है। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रभावितों के लिए बेहतर प्रबंध किए जाने का आग्रह किया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने राज्य में बने बाढ़ के हालात पर चिंता जताई है। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रभावितों के लिए बेहतर प्रबंध किए जाने का आग्रह किया है। पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में अतिवर्षा का दौर जारी है। 12 से अधिक जिले और 400 से अधिक गाँव बाढ़ की चपेट में है। नदियाँ उफोन पर हैं। बाढ़ ने प्रदेश के कई हिस्सों को प्रभावित किया है। लोगों का भारी नुकसान हुआ है।

Published: undefined

उन्होंने आगे बताया, मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से इस पर चर्चा कर चिंता व्यक्त की है। प्रभावित लोगों के रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की जाए। पूरा प्रदेश, हम सभी, संकट की इस घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं। जिन इलाकों में अभी भी खतरा बना हुआ है, वहां विशेष चौकसी बरती जाए। पानी वाले पर्यटन स्थलों पर आवाजाही रोकी जाए। वहां भी सुरक्षा के समुचित इंतजाम किए जाएं।

Published: undefined

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में वे प्रभावित इलाकों में मुस्तैदी से जुट जाएं। प्रशासन की टीम के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्यों में मदद करे। प्रभावित लोगों के रहने, खाने-पीने में मदद करें।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनाव को आंकड़ों के खेल नहीं, विचाराधारा की लड़ाई के रूप में देखना होगा: जयराम रमेश