देश

भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ याचिका, मालेगांव ब्लास्ट पीड़ित ने चुनाव लड़ने पर उठाए सवाल

मालेगांव ब्लास्ट के एक पीड़ित ने एनआईए कोर्ट में याचिका दाखिल कर साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर सवाल उठाए हैं। याचिका में कहा गया है कि प्रज्ञा को कोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों से जमानत दी थी, तो ऐसे में वह चुनाव कैसे लड़ सकती हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र के मालेगांव में 2008 में हुए बम धमाकों की साजिश की आरोपी साध्वी प्रज्ञा के लोकसभा चुनाव लड़ने के खिलाफ एनआईए कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। मालेगांव ब्लास्ट के एक पीड़ित ने गुरुवार को एनआईए कोर्ट में याचिका दाखिल कर साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर सवाल उठाए हैं। याचिका में कहा गया है कि साध्वी प्रज्ञा को कोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों के चलते जमानत दी थी, तो ऐसे में वह भोपाल से लोकसभा का चुनाव कैसे लड़ सकती हैं।

Published: undefined

गुरुवार को ही सामाजिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला ने चुनाव आयोग में भोपाल से साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में तहसीन पूनावाला ने प्रज्ञा को चुनाव सलड़ने से रोकने की मांग की है।

Published: undefined

साध्वी प्रज्ञा ने एक दिन पहले ही आधिकारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ली थी। इसके फौरन बाद ही बीजेपी ने प्रज्ञा को भोपाल से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान भी कर दिया था। भोपाल में शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि वह औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गई हैं और अब चुनाव लड़ेंगी और जीतेंगी।

गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा को सितंबर 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी बनाया गया है, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में वह 9 साल तक जेल में थीं। खराब स्वास्थ्य के आधार पर वह अभी जमानत पर हैं। हालांकि जमानत पर रिहा होने के बाद भी प्रज्ञा अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। साध्वी प्रज्ञा का एबीवीपी और दुर्गा वाहिनी से भी जुड़ाव रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल