देश

पीयूष गोयल ने राज्यसभा में खड़गे को रोकने के लिए पार्टी सांसदों को उकसाया, जयराम रमेश का आरोप

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने पार्टी सांसदों को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को सदन में मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग करने से रोकने के लिए उकसाया।

मणिपुर मुद्दे पर संसद के बाहर INDIA सांसदों का प्रदर्शन(फोटो सौजन्य : INCIndia)
मणिपुर मुद्दे पर संसद के बाहर INDIA सांसदों का प्रदर्शन(फोटो सौजन्य : INCIndia) -

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने पार्टी सांसदों को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को सदन में मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग करने से रोकने के लिए उकसाया।

एक ट्वीट में, रमेश, जो कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी भी हैं, ने कहा, “बीजेपी संसद में शालीनता और मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ रही है। आज सुबह सदन के नेता पीयूष गोयल ने बीजेपी सांसदों को उकसाया, जिन्होंने तब विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को मणिपुर पर प्रधान मंत्री के बयान और उसके बाद उस पर चर्चा के लिए इंडिया की मांगों को उठाने के लिए राज्यसभा में बोलने से रोका।''

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, "आज दोपहर भी राज्यसभा में वही हुआ जो सुबह हुआ था। बीजेपी सांसदों ने आक्रामक ढंग से नारे लगाकर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी को मणिपुर का मुद्दा उठाने एवं अपनी बात रखने से रोक दिया। जिसके बाद INDIA गठबंधन की पार्टियों के पास आज पूरे दिन के लिए सदन से वॉकाउट करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। यही मोदी का लोकतंत्र है: जो उनके लिए ढिंढोरा नहीं पीटते, उन्हें चुप करा दो।"

Published: undefined

इससे पहले मणिपुर पर विस्तृत चर्चा और सदन में प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा में स्थगन हुआ। इस बीच, संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मणिपुर मुद्दे पर बयान देने से भाग रहे हैं।

उन्होंने कहा, "इस देश के लोग इस देश के राजनीतिक परिदृश्य से अवगत हैं और वे अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे। प्रधानमंत्री संसद में कोई भी बयान देने से भाग रहे हैं और राजस्थान में मेडिकल कॉलेज खोलकर राजनीतिक बयान दे रहे हैं।"

Published: undefined

इसके बाद विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया और निलंबित आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ संसद के बाहर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। मणिपुर हिंसा पर विस्तृत चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में मानसून सत्र में व्यवधान देखा गया है, जहां 3 मई को जातीय झड़पें हुई थीं। सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined