देश

"किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों?", प्रियंका गांधी बोलीं- किसानों से बात करके डल्लेवाल का अनशन खत्म कराएं PM मोदी

हरियाणा और पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन कर रहे हैं। खबरों की मानें, तो उनकी देखरेख कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल की हालत खराब होती जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना "अहंकार" त्यागकर और बातचीत करके डल्लेवाल का अनशन खत्म कराना चाहिए।

Published: undefined

प्रियंका गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। लेकिन बीजेपी सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। इसी हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली थी। "

उन्होंने सवाल किया कि किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों?

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया, "प्रधानमंत्री जी, कृपया अहंकार छोड़िए और तत्काल किसानों से बात करके डल्लेवाल जी का अनशन खत्म कराइए।"

Published: undefined

किसान नेता डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन पर हैं।

Published: undefined

हरियाणा और पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन कर रहे हैं। खबरों की मानें, तो उनकी देखरेख कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल की हालत खराब होती जा रही है। उनका बीपी बार-बार काफी कम हो जाता है। जिसके चलते उनके पैरों को ऊंचाई पर रखना पड़ रहा है। ताकि, बीपी स्थिर रहे। 

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined