
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है। दरअसल जंतर-मंतर पर पिछले कई दिनों से विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों का धरना जारी है। इन्होंने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर सेक्सुअल हरैमसेंट का आरोप लगाया है और सरकार पर अपने वादे से मुकरने का भी आरोप लगा रहे हैं। पहलवान इनकी गिरफ्तारी और पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक उन्होंने न तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है और नहीं उन पर कोई कार्रवाई हुई है। इसी बीच बृजभूषण सिंह ने बयान जारी कर रहा है कि, पीएम मोदी कहेंगे तो मैं तुरंत इस्तीफ़ा दे दूंगा, अमित शाह और जेपी नड्डा भी कहेंगे तो भी दे दूंगा। उनके इस बयान पर प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है। प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, “नरेंद्र मोदी जी कह दीजिए। न्याय को आपकी “हां” का इंतजार है।“
Published: undefined
बता दें कि शनिवार के दिन प्रियंका गांधी भी इस धरने में शामिल होने पहुंची थीं। उन्होंने पहलवानों के साथ लगभग एक घंटे बिताए। इस दौरान उनकी परेशानी सुनी, उन्हें सांत्वना दी और सरकार से सवाल भी किए। उन्होंने पूछा की सरकार बृजभूषण सिंह को क्यों बचा रही है। इसके साथ ही प्रियंका ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा।
Published: undefined
इससे पहले प्रियंका गांधी ने रविवार को कर्नाटक में चुनाव एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था। प्रियंका ने कहा था कि मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं देश के सामने रोते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम वे एक चीज में फिट बैठते हैं। जिस तरह से पीएम मोदी देश की जनता के सामने अपनी समस्या रखते हैं यह दिखावा नहीं तो और क्या है? जितनी गालियां इन लोगों ने मेरे परिवार को दी हैं। अगर हमारा परिवार उसकी गिनती करना चालू कर दे। तो कम से कम एक किताब प्रकाशित हो जाएगी।
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को खुली चुनौती देते हुए कहा था, "हिम्मत करो मोदी जी, मेरे भाई से सीखो, जो कहता है कि गाली क्या, मैं देश के लिए गोली भी खाने को तैयार हूं। मेरा भाई कहता है मैं सच्चाई के लिए खड़ा रहूंगा, गाली दो, गोली मारो, छुरा मारो, कुछ भी कर लो, मैं सच्चाई के लिए खड़ा रहूंगा।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined