देश

देश के किसान कर्ज के बोझ तले दबे, मोदी सरकार ने अमीर दोस्तों के माफ कर दिए 8 लाख करोड़ रुपये: प्रियंका

प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार मोदीजी के पूंजीपति मित्रों का 8 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर चुकी है। ब्लैक मनी वालों के नाम सार्वजनिक करने का दावा करने वाली सरकार इन लोगों का नाम सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है? किस प्रक्रिया से इनके कर्ज माफ किए गए?

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों की बदहाली और उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने के मुद्दे पर बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “जब हमारे देश के किसान कर्ज के बोझ तले दब रहे हैं तब किस नीति के तहत बीजेपी ने अमीर दोस्तों के कर्ज माफ किए? सरकार इन सवालों से बच नहीं सकती।”

Published: undefined

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, “बीजेपी सरकार मोदीजी के पूंजीपति मित्रों का 8 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर चुकी है। ब्लैक मनी वालों के नाम सार्वजनिक करने का दावा करने वाली सरकार इन लोगों का नाम सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है? किस प्रक्रिया से इनके कर्ज माफ किए गए?”

Published: undefined

कांग्रेस लगातार किसानों की बदहाली का मुद्दा उठा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार को किसानों की चिंता नहीं है, उसे सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता है। उसका कहना है कि चंद उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने के मुद्दे को राहुल गांधी भी लगातार उठाते रहे हैं।

Published: undefined

शनिवार को भी कांग्रेस ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रिनेत ने प्रेस से बात करते हुए कहा था कि इस देश का प्रत्येक व्यक्ति करदाता है, लगभग 8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने के बावजूद यह नहीं बताया गया कि यह कर्ज किसका माफ हुआ है? यह प्रश्न विचारणीय है, यह गोपनीयता क्यों?

Published: undefined

उन्होंने मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने मोदी सरकार के सामने तीन मांगे रखी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहली मांग, ‘जिनका कर्ज माफ हुआ है, उनके नाम सार्वजनिक किए जाएं।’ दूसरी यह कि, ‘लोन माफी की प्रक्रिया जांचने के लिए उच्चस्तरीय कमिटी के गठन हो।’ कांग्रेस की तीसरी मांग है कि, ‘उच्चस्तरीय कमिटी बैंकिंग सेक्टर की वित्तीय और व्यवहार्यता और क्षमता का आंकलन करे।’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined