देश

रेल किराए में वृद्धि का विरोध, CM सिद्धारमैया ने तुरंत वापस लिए जाने की मांग की

विपक्षी दलों ने इस वृद्धि का विरोध किया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रेल के किराए में वृद्धि के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए इस फैसले को तुरंत वापस लिए जाने की मांग की है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

देश की सबसे ज्यादा आबादी ट्रेन से सफर करती है। गरीब से लेकर अमीर तक सभी के लिए रेल सबसे सुरक्षित यात्रा माना जाता है। लेकिन ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है। 1 जुलाई से ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है। रेल किराया महंगा हो गया है. यानी 1 जुलाई के बाद आप एसी कोच से सफर करें या स्लीपर कोच से आपका सफर महंगा होने जा रहा है। 

विपक्षी दलों ने इस वृद्धि का विरोध किया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रेल के किराए में वृद्धि के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए इस फैसले को तुरंत वापस लिए जाने की मांग की है।

Published: undefined

रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक आधिकारिक परिपत्र जारी कर एक जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में गैर-वातानुकूलित श्रेणी के किराए में एक पैसा प्रति किलोमीटर और सभी वातानुकूलित श्रेणी में दो पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की घोषणा की।

Published: undefined

सिद्धारमैया ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘रेल किराए में बढ़ोतरी। इसका खमियाजा कौन भुगतेगा? दिहाड़ी मजदूर, छात्र, छोटे व्यापारी और आम आदमी बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने अपने किसानों की मदद के लिए दूध के दाम बढ़ाए तो कर्नाटक बीजेपी ने सड़कों पर शोर मचाया और इसे जनविरोधी बताया लेकिन अब जब बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने रेल किराया बढ़ाया तो इस पर चुप्पी छा ​​गई। क्यों? क्योंकि इस बढ़ोतरी से किसानों या गरीबों को कोई मदद नहीं मिलती, बल्कि इससे बीजेपी सरकार को अपना खजाना भरने में मदद मिलती है।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा कि जब कर्नाटक में आठ साल बाद मेट्रो का किराया बढ़ाया गया तो बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराना शुरू कर दिया जबकि उन्होंने इस बात पर गौर नहीं किया कि किराया वृद्धि का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा गठित किराया निर्धारण समिति द्वारा लिया गया था।

सिद्धारमैया ने पूछा, ‘‘अब, रेल किराये में वृद्धि से वे किस पर बोझ डालेंगे?’’

सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक और देश के उन लोगों के साथ खड़ी है जिन्हें जरूरी यात्रा के लिए अधिक पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस किराया वृद्धि को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined