लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय सरकार से पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए विशेष राहत पैकेज की तत्काल घोषणा की मांग की है।
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश कहा, “मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू–कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद बेहद जरूरी है। हजारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं अपील करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए- विशेष राहत पैकेज की तत्काल घोषणा की जाए और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज किया जाए।"
Published: undefined
अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह मीठा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर पंजाब के लिए ₹20,000 करोड़ के अंतरिम राहत पैकेज की मांग की है। उन्होंने पंजाब के लिए लंबित ₹60,000 करोड़ केंद्रीय निधि की तत्काल रिहाई की आवश्यकता पर तर्क दिया है।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरींदर सिंह राजा वारिंग ने राज्य में हालात की भयावहता को देखते हुए इसे 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करने की मांग उठाई है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नरेंद्र मोदी से तुरंत ₹60,000 करोड़ की लंबित फंड रिलीज की मांग की है और कहा है कि यह राज्य का अधिकार है, भगवंत इसे विनती नहीं बल्कि न्यायोचित मांग समझते हैं।
हिमाचल प्रदेश को आपदा-ग्रस्त घोषित कर दिया गया है और वहां के मुख्यमंत्री ने हाल ही में यह जानकारी विधानसभा में दी है।
Published: undefined
इसे भी पढ़ें: पंजाब में बाढ़ का कहर! सभी 23 जिले, 1,400 गांव जलमग्न, 3.55 लाख लोग प्रभावित, 30 मौतें, बचाव अभियान जारी
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी, मंडी में भूस्खलन, 5 लोग मलबे में दबे, शिमला में दो महिलाओं की मौत
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बाढ़! निचले इलाकों में मची तबाही, घरों में घुसा पानी, सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए जा रहे लोग
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined