देश

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों बढ़ी ठंड, यूपी में पिछले 24 घंटे में 70 लोगों की मौत की खबर

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश में ठंड से पिछले 24 घंटों में 70 लोगों के मरने की खबर है। हालांकि, इसे लेकर अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया पहाड़ों पर बर्फबारी की तस्वीर

पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोहरे और ठंड की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और बिहार समेत देश का उत्तरी और पूर्वी हिस्सा घने कोहरे की चपेट में है। ठंड लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

उत्तर प्रदेश में ठंड से बचाव के उपायों और रैनबसेरों की कमी के चलते पिछले 24 घंटों में 70 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इसे लेकर कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। पूर्वांचल में पिछले 24 घंटों में ठंड की वजह से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि बरेली डिविजन में 3, इलाहाबाद डिविजन में 11 और बुंदेलखंड क्षेत्र में 28 लोगों की जान चली गई। सर्दी की वजह से नोएडा में 10 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

Published: undefined

कोहरे का असर कई ट्रेनों और हवाई उड़ानों पर पड़ा है। कोहरे की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली करीब 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और करीब 49 ट्रेनें लेट चल रही हैं। रेलवे ने करीब 13 ट्रेनों का समय में बदलाव किया है।

Published: undefined

दिल्ली में 6 जनवरी को सुबह न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तराखंड के बद्रीनाथ में 9 डिग्री, केदार नाथ में 14 डिग्री, जम्मू-कश्मीर के करगिल में -20 डिग्री और हिमाचल के लाहौल स्पिति में पारा -35 डिग्री तक पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रे, मनाली, कोकसर, दारचा, किन्नौर, लाहुल समेत कई जगहों पर जोरदार बर्फबारी हुई है। कई पहाड़ी इलाकों में करीब एक फुट तक बर्फ गिरी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ और दिनों तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार