देश

बिहार में आरएसएस की बढ़ती गतिविधि पर तेजस्वी का सीएम नीतीश पर हमला, पूछा, आपके ‘संघ मुक्त भारत’ का क्या हुआ?

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को उन दिनों की याद दिलाई जब वे बीजेपी और आरएसएस की कड़ी निंदा किया करते थे और ‘आरएसएस मुक्त भारत’ की बात करते थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

बिहार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बढ़ती गतिविधियों के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। आरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से पूछा, “आपके ‘आरएसएस मुक्त भारत’ का क्या हुआ?” तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को उन दिनों की याद दिलाई जब वे बीजेपी और आरएसएस की कड़ी निंदा किया करते थे, और ‘आरएसएस मुक्त भारत’ की बात करते थे। तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की कमजोरी का फायदा उठाकर आरएसएस बिहार में पैर पसार रहा है।

वहीं बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि आरएसएस को लेकर आरजेडी समेत सभी पार्टियों में घबराहट दिख रही है। उन्होंने कहा कि लोगों में आरएसएस को लेकर झुकाव बढ़ रहा है।

पटना के संघ कार्यालय में 14 और 15 फरवरी को आरएसएस कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक होगी। बैठक में हिस्सा लेने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 5 फरवरी को ही पटना पहुंच गए। ऐसा माना जा रहा है कि बिहार में जब से बीजेपी सत्ता में लौटी है, तबसे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का प्रदेश का दौरा बढ़ गया है। मोहन भागवत बिहार के 10 दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। खबरों के मुताबिक, आरएसएस की बैठक में हिस्सा लेने के अलावा वे प्रदेश के कई जिलों का दौरा करेंगे और लोगों से गाय और उन्नत खेती समेत कई मुद्दों पर बात करेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined