देश

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से दुनिया भर में टेंशन! न्यूजीलैंड ने भारतीयों के आने पर लगाई रोक

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए न्यूजीलैंड ने अपने यहां भारतीयों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने भारतीय पर्यटकों के अपने यहां आने पर 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक के लिए अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना के आंकड़े अब डरा रहे हैं। हर दिन करोना वायरस एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को देश में कोरोना के 1 लाख 26 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। वही भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए न्यूजीलैंड ने अपने यहां भारतीयों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने भारतीय पर्यटकों के अपने यहां आने पर 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक के लिए अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है।

Published: undefined

बता दें कि देश में कोरोना वायरस लगातार कहर जारी है। कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड एक बार फिर तोड़ दिए हैं। बुधवार को देश में कोरोना के 1 लाख 26 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,26,315 नए केस सामने आए हैं। इसी दौरान 684 लोगों की जान चली गई।

पिछले चार दिनों से यही हाल है। इन चार दिनों में ऐसा तीसरी बार है जब देश में एक दिन में आने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार गई है। इससे पहले मंगलवार को 1.15 लाख मामले सामने आए थे। दो दिन में ही 2.40 लाख के करीब केस आ गए हैं।

Published: undefined

अगर राज्यों की बात करे तो महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल है। बीते दिन महाराष्ट्र में करीब 60 हजार केस दर्ज किए गए, जो पूरे देश में सामने आए मामलों का आधा हिस्सा है। यही वजह है कि केंद्र सरकार की ओर से एक्सपर्ट्स की टीमें लगातार महाराष्ट्र में भेजी जा रही हैं।

देश की राजधानी दिल्ली का हाल भी बुरा हाल है। दिल्ली में साढ़े पांच हजार से ज्यादा केस सामने आए। बुधवार को महाराष्ट्र में कुल 59907, दिल्ली में 5,506, उत्तर प्रदेश में 6,023, कर्नाटक में 6,976 केस दर्ज किए गए।

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना के फिर डरावने आंकड़े आए सामने! 24 घंटे में 1 लाख 26 हजार से ज्यादा नए केस, 684 लोगों की गई जान

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • मायावती का चौंकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप