देश

'हमारे पास वोट चोरी के सबूत, पिक्चर अभी बाकी है', राहुल गांधी ने SIR को लेकर चुनाव आयोग पर फिर बोला हमला

राहुल गांधी ने बिहार की 124 साल की मिंता देवी का जिक्र करते हुए बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण (एसआईआर) की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे अनगिनत मामले सामने आए हैं। अभी पिक्चर बाकी है।

राहुल गांधी ने SIR को लेकर चुनाव आयोग पर फिर बोला हमला
राहुल गांधी ने SIR को लेकर चुनाव आयोग पर फिर बोला हमला फोटो: @RahulGandhi

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'एक व्यक्ति, एक वोट' संविधान का आधार है और चुनाव आयोग की ड्यूटी है कि वे 'एक व्यक्ति, एक वोट' को लागू करें, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया।

राहुल गांधी ने बिहार की 124 साल की मिंता देवी का जिक्र करते हुए बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण (एसआईआर) की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे अनगिनत मामले सामने आए हैं। अभी पिक्चर बाकी है।

Published: undefined

'हमारे पास वोट चोरी के सबूत'

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए एसआईआर के मुद्दे पर कहा, "केवल एक सीट नहीं है, बहुत सारी सीटें हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है और व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है। चुनाव आयोग जानता है और हम भी जानते हैं। पहले हमारे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास सबूत हैं। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। 'एक मतदाता एक मत' संविधान का आधार है और चुनाव आयोग की ड्यूटी है कि वे 'एक व्यक्ति एक मत' को लागू करें, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। हम (विपक्ष) केवल संविधान की रक्षा कर रहे हैं और करते रहेंगे, रुकेंगे नहीं।"

Published: undefined

हम वोट चोरी का कर रहे विरोध- प्रियंका

चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर के दौरान बिहार में महिला मिंता देवी की उम्र 124 साल बताए जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ऐसे बहुत अनगिनत मामले सामने आए हैं। अभी पिक्चर बाकी है।"

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हम वोट चोरी का विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी ने बताया है कि वोटर लिस्ट में सारे फर्जी नाम और पते हैं।

Published: undefined

'वोट चोरी' के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन

बता दें कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक के संसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने 'मिंता देवी' नाम की एक कथित 124 साल की मतदाता की तस्वीर वाली सफेद टी-शर्ट पहनी थी, जिसमें लिखा था, '124 नॉट आउट'। इसके जरिए विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठाए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तराखंड के धराली में खीरगाड़ का जलस्तर बढ़ने के बावजूद तलाश और बचाव अभियान जारी, कई लोग अब भी लापता

  • ,
  • 5 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, एअर इंडिया पर 'विशेषाधिकार हनन' का लगाया आरोप, तत्काल जांच की मांग की

  • ,
  • बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में जोरदार बहस, पीठ ने कहा- सितंबर तक भी अवैध साबित हो गया तो रोक लगा सकते हैं

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: खुदरा महंगाई दर 8 साल के न‍िचले स्‍तर पर पहुंची और निवेशकों के सतर्क रुख से बाजार में गिरावट

  • ,
  • खेल: शुभमन ने जीता जुलाई का 'ICC Player of the Month' का खिताब और एशिया कप में बुमराह के खेलने की संभावना