तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला। तृणमूल सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोगों को सरकार चुनने के बजाय ‘‘मतदाताओं को चुनने’’ के लिए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि वैध मतदाताओं को हटाने के किसी भी प्रयास का नई दिल्ली तक विरोध किया जाएगा।
Published: undefined
बनर्जी ने कहा कि बीजेपी 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले ‘‘बंगालियों के मताधिकार छीनने’’ की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि राज्य की जनता इसका ‘‘करारा जवाब’’ देगी।
पार्टी की छात्र शाखा की एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘पहले मतदाता सरकार चुनते थे, लेकिन अब बीजेपी अलोकतांत्रिक एसआईआर प्रक्रिया के जरिये मतदाताओं का चयन कर रही है। इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। अगर बीजेपी ने एक भी वैध मतदाता का नाम हटाने की हिम्मत की, तो हम विरोध में दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे।’’
Published: undefined
बनर्जी ने कहा, ‘‘बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से पश्चिम बंगाल में जीत हासिल नहीं कर सकती, इसलिए वह मतदाता सूची से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही है। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 2026 के चुनाव में जनादेश 2021 से बड़ा होगा। न्यायपालिका का एक वर्ग, बीजेपी, केंद्रीय एजेंसियां, हर कोई अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ है लेकिन 10 करोड़ बंगाली हमारे साथ हैं। अगर बीजेपी में ताकत है, तो वे 50 सीट के आंकड़े को भी पार करने की कोशिश करके दिखाएं।’’
Published: undefined
बनर्जी ने महिला सुरक्षा के लिए तृणमूल कांग्रेस के अपराजिता विधेयक को मंजूरी नहीं देने को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हम महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपराजिता विधेयक लाए थे, लेकिन केंद्र ने जानबूझकर इसे रोक रखा है। यह महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर उनके दोहरे मानदंड को दर्शाता है।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined