कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोट डिलीशन का मामला उजागर करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव आयोग और सत्तारूढ़ बीजेपी पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, अलंद में मतदाता सूची से वोट डिलीशन की जांच कर रही सीआईडी ने पिछले 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 पत्र भेजे, लेकिन आयोग ने कोई अहम जानकारी साझा नहीं की। खड़गे ने दावा किया कि चुनाव आयोग की यह चुप्पी उन असली दोषियों तक पहुंचने में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है।
Published: undefined
खड़गे ने राहुल गांधी द्वारा 'वोट चोरी' को लेकर किए गए खुलासों का हवाला देते हुए कहा कि अब ठोस सबूत सामने आ चुके हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि अलंद में संगठित तरीके से वोट हटाए गए। खड़गे ने सीधा सवाल उठाते हुए कहा, "आखिर चुनाव आयोग किसे बचा रहा है?"
Published: undefined
चुनाव आयोग किसे बचा रहा है?
क्या बीजेपी हमारे लोकतंत्र की रक्षा करने वाली संस्थाओं को ही खोखला कर रही है?
क्या हम ऐसा लोकतंत्र बर्दाश्त कर सकते हैं जहां चुनाव प्रणाली को
#VoteChoriFactory द्वारा ध्वस्त किया जा रहा हो?
देश के लोगों, खासकर युवाओं को ये सवाल जोरदार तरीके से पूछने चाहिए।
Published: undefined
खड़गे ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इन सवालों को गंभीरता से उठाएं, क्योंकि लोकतंत्र की बुनियाद मतदाता सूची की पवित्रता और चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर टिकी होती है।
कांग्रेस का कहना है कि यह मामला सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे चुनावी ढांचे पर सवाल खड़ा करता है। पार्टी ने चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि लोकतंत्र में लोगों का भरोसा कायम रह सके।
Published: undefined
इसे भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल, दूसरे राज्यों की सिम... इस तरीके से हो रही 'वोट चोरी', राहुल गांधी ने फोड़ा एक और बम
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर कौन सा नया बम फोड़ा है? सिर्फ 9 प्वॉइंट में समझिए
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined