देश

विंग कमांडर अभिनंदन को क्रिकेटरों ने ऐसे दी सलामी, टीम इंडिया ने जारी की उनके नाम की जर्सी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी उनके अपने देश वापस लौटने पर खुशी जताई है। विराट ने भी उनकी एक तस्वीर ट्वीट कर कहा कि आप ही असली हिरो हैं। हम आपको सर झुका कर सलमा करते हैं। जय हिंद।

फोटो: BCCI
फोटो: BCCI 

भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान 60 घंटे दुश्मन देश के गिरफ्त में रहने के बाद वतन वापस लौट आए हैं। उनके लौटने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। नेता, अभिनेता, खिलाड़ी सभी उनके साहस को सलाम कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी मां भारती के इस बहादुर बेटे को अपने तरीके से सलामी दी है। टीम इंडिया ने विंग कमांडर अभिनंदन के नाम की एक जार्सी जारी की है, एक नंबर की जर्सी पर उनका नाम लिखा है।

Published: undefined

बता दें कि कल (शुक्रवार) ही टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की गई है। इसी जर्सी को पहन कर भारतीय टीम इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप खेलेगी। भारती टीम की जर्सी लॉन्च के वक्त ही विंग कमांडर अभिनंदन की जर्सी भी लॉन्च की गई। अभिनंदन की जर्सी का नंबर एक रखा गया है। वो टीम इंडिया में सबसे खास माने गए हैं। इस नंबर की जर्सी का इस्तेमाल अब कोई और खिलाड़ी नहीं करेगा।

क्रिकेट जगत के कई दिग्गज हस्तियों ने विंग कमांडर की वतन वापसी पर खुशी जताई है और उनकी बहादुरी को अभिनंदन किया है। क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उनके साहस को सलाम किया है। सचिन ने ट्वीट कर कहा, ‘एक हिरो चार शब्दों से बहुत बड़ा होता है, हमारे हिरो ने हमे सिखाया है कि किस तरह से हम अपने साहस, निःस्वार्थता और धीरज के जरिए अपने आप पर विश्वास कर सकते हैं।’

Published: undefined

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी उनके अपने देश वापस लौटने पर खुशी जताई है। विराट ने भी उनकी एक तस्वीर ट्वीट कर कहा कि आप ही असली हिरो हैं। हम आपको सर झुका कर सलमा करते हैं। जय हिंद।

Published: undefined

इनके अलावा कई और क्रिकेटरों ने भी विंग कमांडर के वतन वापसी पर खुशी जताई है और उनके साहस को सलाम किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined