कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े सदस्यों द्वारा फायरिंग की तीन अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। यह फायरिंग कथित रूप से एक व्यक्ति, नवी तेसी, द्वारा गैंग के नाम का इस्तेमाल करते हुए 5 मिलियन (लगभग 50 लाख रुपये) की जबरन वसूली करने के विरोध में की गई है।
Published: undefined
सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में, लॉरेंस गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल नामक व्यक्ति ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। उसने दावा किया कि नवी तेसी ने गायकों और अन्य लोगों से जबरदस्ती लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों के नाम पर पैसे वसूले थे।
Published: undefined
फतेह पुर्तगाल ने अपनी पोस्ट में कहा, "सत श्री अकाल, राम-राम सारे भाइयों को। मैं फतेह पुर्तगाल बोल रहा हूं। जो लोग कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों के नाम पर वसूली और फायरिंग कर रहे हैं, अब उनकी जिम्मेदारी हम लेंगे। उसने यह भी कहा कि नवी तेसी द्वारा की गई वसूली के चलते ही उसके ठिकानों को निशाना बनाया गया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर आगे किसी व्यापारी की जान या व्यापार को नुकसान पहुंचता है, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित लोगों की होगी, न कि गैंग की।
गौरतलब है कि यह घटनाएं ऐसे समय पर सामने आई हैं, जब लॉरेंस बिश्नोई को हाल ही में कनाडा में आतंकवादी घोषित किया गया है। फतेह पुर्तगाल ने अपने बयान में कहा कि "शायद हमारा तरीका गलत लगे, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं है
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined