तुर्की के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र स्थित एक ‘स्की रिसॉर्ट’ के होटल में मंगलवार को लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने यह जानकारी दी। येरलिकाया ने कहा कि मृतकों में से 45 की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य की पहचान के प्रयास जारी हैं। मंत्री ने कहा कि अधिकारियों ने इस घटना की जांच के तहत 9 लोगों को हिरासत में लिया है।
50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया है। रिसॉर्ट में आग लगने के बाद अफरातफरी के बीज लोगों ने जान बचाने के लिए होटल की खिड़कियों से छलांग लगा दी। हादसे के समय रिजॉर्ट में 234 मेहमान मौजूद थे।
Published: undefined
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यह घटना उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक लोकप्रिय गंतव्य कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में सामने आई। आग 12 मंजिला होटल के रेस्तरां के फर्श पर लगी, जो तेजी से पूरी इमारत में फैल गई। चश्मदीदों के अनुसार, होटल में धुआं भर जाने से अफरा-तफरी मच गई और होटल की आग का पता लगाने वाले सिस्टम कथित तौर पर काम करने में विफल रहा।
स्की इंस्ट्रक्टर नेमी कैपटूटान ने बताया कि वह 20 मेहमानों को बाहर निकालने में कामयाब रहे, लेकिन घने धुएं ने आग को बुझाने में कई लोगों के लिए लगभग असंभव बना दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined