दुनिया

अफगानिस्तान को लेकर बाइडन पर बरसा फ्रांस, मैक्रों बोले- अमेरिका के फैसले से हालात हुए बेकाबू

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि अमेरिका के अफगानिस्तान से हटने की समयसीमा 31 अगस्त से आगे नहीं बढ़ाने के फैसले ने हम सभी को ऐसी स्थिति में डाल दिया है, जो अब नियंत्रण में नहीं है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि अमेरिका के अफगानिस्तान से हटने की समयसीमा 31 अगस्त से आगे नहीं बढ़ाने के फैसले ने हम सभी को ऐसी स्थिति में डाल दिया है, जो अब नियंत्रण में नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्रों ने गुरुवार को आयरलैंड के प्रधान मंत्री माइकल मार्टिन के साथ डबलिन की एक दिवसीय कार्य यात्रा के दौरान एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की।

Published: undefined

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका और उसके सहयोगियों ने वाशिंगटन के फैसले के बाद अपनी नैतिक जिम्मेदारी को धोखा दिया है, मैक्रोन ने कहा कि वह विश्वासघात शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका के फैसले के कारण अन्य देशों के लिए निकासी जारी रखना सुरक्षित नहीं है।

Published: undefined

मैक्रों ने कहा कि हम अधिकतम ऑपरेशन करने के लिए आखिरी मिनट तक कड़ी मेहनत और अच्छी तरह से काम करना चाहते हैं और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं।
मैक्रों ने कहा कि फ्रांस ने अब तक 2,600 लोगों को निकालने में मदद की है, जिनमें करीब 2,000 अफगान नागरिक भी शामिल हैं और लोगों को निकालने का काम अभी भी जारी है।

Published: undefined

राष्ट्रपति ने कहा कि मैं गारंटी नहीं दे सकता कि हम सफल होंगे क्योंकि सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में नहीं है। मैक्रों गुरुवार सुबह डबलिन पहुंचे थे। सरकारी भवनों में मार्टिन के साथ बैठक से पहले आयरिश राष्ट्रपति माइकल हिगिंस ने उनका स्वागत किया, जिसके दौरान दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान के मुद्दे के अलावा आम चिंता के मुद्दों पर चर्चा की।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined