दुनिया

इजरायल पर हमले के मास्टरमाइंड तक पहुंची आईडीएफ, हमास प्रमुख याह्या सिनवार के कार्यालय पर मारा छापा

इज़रायली सेना ने यह भी कहा कि खान यूनिस क्षेत्र में कई आतंकी बुनियादी ढांचे पर छापे मारे गए, इसमें प्रतिबंधित संगठन हमास का खुफिया नेटवर्क भी शामिल है।

आईडीएफ ने खान यूनिस में हमास प्रमुख याह्या सिनवार के कार्यालय पर मारा छापा
आईडीएफ ने खान यूनिस में हमास प्रमुख याह्या सिनवार के कार्यालय पर मारा छापा ians

 इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि उसने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस इलाके में हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार के कार्यालय पर छापा मारा है। इज़राइली सेना ने कहा कि आईडीएफ के 98वें डिवीजन के सैनिकों ने याह्या सिनवार के कार्यालय पर छापा मारा, जो हमास का सबसे वांछित नेता है।

Published: undefined

इससे पहले इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि इजराइली सेना याहया सिनवार के ठिकाने का पता लगाएगी और उसे मार डालेगी।

इज़रायली सेना ने यह भी कहा कि खान यूनिस क्षेत्र में कई आतंकी बुनियादी ढांचे पर छापे मारे गए, इसमें प्रतिबंधित संगठन हमास का खुफिया नेटवर्क भी शामिल है।

Published: undefined

आईडीएफ ने कहा कि छापे एक कार्यालय में मारे गए, जो हमास के खुफिया कार्यालय के रूप में कार्य करता था। इज़राइल हमेशा से यह कहता रहा है कि हमास नेता, याह्या सिनवार और मोहम्मद डेफ़, दक्षिणी इज़राइल में 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined