बीते तीन दिनों से ईरान और इजरायल की जंग जारी है। इस बीच पाकिस्तान ने ईरान का सपोर्ट करते हुए इजरायल को धमकी दे डाली है। ईरान ने ऐसा दावा किया है। उसके मुताबिक कि पाकिस्तान ने उसे गारंटी दी है कि अगर इजरायल ने तेहरान पर न्यूक्लियर हमला किया, तो वह इजरायल पर न्यूक्लियर हमला करेगा।
Published: undefined
'तुर्किए टुडे' ने ईरानी जनरल के सरकारी टीवी चैनल पर दिए बयान के हवाले से ये जानकारी दी है। शीर्ष अधिकारी मोहसिन रेजाई ने बताया, "पाकिस्तान ने हमें कहा है कि अगर इजरायल परमाणु मिसाइलों का इस्तेमाल ईरान की जमीन पर करता है, तो हम भी उस पर परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेंगे।"
मोहसिन रेजाई इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के जनरल और ईरान के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्य हैं।
Published: undefined
इससे पहले भी पाकिस्तान, ईरान को सपोर्ट कर चुका है। हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि इस मुश्किल समय में उनका मुल्क ईरान के साथ है। ख्वाजा आसिफ ने स्पष्ट किया है कि उनका मुल्क ईरान के हितों की रक्षा करेगा। इसके साथ ही उन्होंने ईरान को अपना भाई बताते हुए उनके दुख को अपना दुख बताया है।
Published: undefined
इस बीच, दोनों देशों के बीच हवाई हमले चरम पर हैं। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली हमलों में अब तक 224 लोगों की मौत हो चुकी है। इनके अलावा 1277 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजरायल की आपातकालीन मेडिकल सेवा मुहैया कराने वाले संगठन मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के अनुसार, सेंट्रल इजरायल में चार ईरानी मिसाइलों के हमले में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 67 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Published: undefined
सेंट्रल इजरायल में बैलिस्टिक मिसाइल से प्रभावित स्थलों से 67 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। एमडीए ने कहा कि इनमें 30 साल की एक महिला की हालत गंभीर है, जबकि छह लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इनके अलावा 60 लोग मामूली रूप से चोटिल हैं। इनमें कुछ एंग्जायटी से भी पीड़ित हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वह इजरायल और ईरान के बीच शांति समझौता करवा सकते हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined