दुनिया

ईरान में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 116 की मौत और करीब 2,638 गिरफ्तार, खामेनेई सरकार ने अब अमेरिका-इजरायल को दी धमकी

ईरान में हिंसक प्रदर्शन के दौरान अब तक 116 लोगों की जान चली गई है। अब ईरान ने भी अमेरिका पर पलटवार किया है। विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने पर अल्लाह का दुश्मन होने का आरोप लग सकता है, यह एक ऐसा जुर्म है जिसकी सजा मौत है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

ईरान में करीब दो हफ्ते से ज्यादा समय से सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई के खिलाफ लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के बीच ईरान में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। वहीं इस प्रदर्शन ने अब हिंसक रूप ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रदर्शन में अब तक 116 लोगों की जान चली गई है।

Published: undefined

अमेरिका की मानवाधिकार गतिविधि से संबंधित न्यूज एजेंसी (एचआरएएनए) ने शनिवार को अनुमान लगाया कि कम से कम 2,638 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक तरफ अमेरिका ईरान को लगातार धमकी दे रहा है कि अगर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ईरानी सरकार हिंसा करती है, तो अमेरिकी सेना स्ट्राइक करेगी। वहीं दूसरी ओर ईरान ने भी अमेरिका पर पलटवार किया है।

Published: undefined

ईरान के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद मोवाहेदी आजाद ने चेतावनी दी है कि विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने पर अल्लाह का दुश्मन होने का आरोप लग सकता है, यह एक ऐसा जुर्म है जिसकी सजा मौत है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि प्रदर्शनकारियों की मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति पर यही आरोप लगेगा।

वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने तेहरान को उसके धैर्य और इरादे की परीक्षा न लेने की चेतावनी दी। ईरान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान देश भर में इंटरनेट शटडाउन अभी भी जारी है और अब 60 घंटे से ज्यादा हो गया है।

Published: undefined

दूसरी ओर इजरायली मीडिया ने बताया कि ईरान ने ट्रंप को चेतावनी दी है कि अमेरिका के किसी भी हमले का नतीजा यह होगा कि तेहरान, इजरायल और आस-पास के अमेरिकी सैन्य बेस को टारगेट मानकर उन पर जवाबी हमला करेगा।

इजरायली मीडिया ने सूत्रों के हवाले से कहा कि ईरान में देश भर में चल रहे सरकार-विरोधी आंदोलन का समर्थन करने के लिए अमेरिका के हस्तक्षेप की संभावना को लेकर इजरायल हाई अलर्ट पर है। ईरान के पार्लियामेंट स्पीकर ने कहा कि अगर अमेरिका खामेनेई सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के दौरान कोई नया हमला करता है, तो ईरान अमेरिकी सैन्य और शिपिंग टारगेट पर हमला करेगा। इससे इजरायल को भी खतरा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined