दुनिया

इजरायली टैंकों ने रोकी गाजा वापसी की राह, हजारों फिलिस्तीनी सड़कों पर डेरा डालने पर हुए मजबूर

शनिवार की अदला बदली के बाद इजरायल ने ऐलान कर दिया कि वह गाजावासियों को उत्तरी गाजा पट्टी में तब तक प्रवेश नहीं करने देगा, जब तक कि नागरिक अर्बेल येहुद की रिहाई की व्यवस्था नहीं हो जाती। हमास ने कहा है कि येहूद जीवित है और उसे शनिवार को रिहा किया जाएगा।

इजरायली टैंकों ने रोकी गाजा वापसी की राह, हजारों फिलिस्तीनी सड़कों पर डेरा डालने पर हुए मजबूर
इजरायली टैंकों ने रोकी गाजा वापसी की राह, हजारों फिलिस्तीनी सड़कों पर डेरा डालने पर हुए मजबूर  फोटोः IANS

इजरायल ने हमास पर युद्ध विराम समझौते की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए हजारों विस्थापित फिलिस्तीनियों को गाजा पट्टी के उत्तर में अपने घरों में लौटने से रोक दिया है। फिलिस्तीनियों ने इस उम्मीद में रात सड़कों पर बिताई कि सुबह इजरायली सेना उन्हें गाजा में जाने की अनुमति देगी। बताया जा रहा है कि इजरायली टैंकों ने तटीय सड़क को ब्लॉक कर रखा है जहां से लोगों को उत्तर की ओर जाना था। फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि इजरायली बलों ने एक फिलिस्तीनी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और अन्य को घायल कर दिया, जब विस्थापित नागरिक मध्य गाजा में अपने घरों को लौटने की कोशिश कर रहे थे।

Published: undefined

यह विवाद तब शुरु हुआ जब समझौते के तहत शनिवार को हमास ने चार इजरायली महिला सैनिकों को रिहा किया, बदले में इजरायल ने 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। इस अदला बदली के बाद इजरायल ने ऐलान किया कि वह गाजावासियों को उत्तरी गाजा पट्टी में तब तक प्रवेश नहीं करने देगा, जब तक कि नागरिक अर्बेल येहुद की रिहाई के लिए व्यवस्था नहीं हो जाती। येहुद को शनिवार की रिहाई सूची में शामिल किया जाना था। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उसका नाम क्यों छोड़ दिया गया।

Published: undefined

वहीं हमास ने दावा किया कि येहूद जीवित है और उसे अगले शनिवार को रिहा किया जाएगा। इजरायल के अनुसार, हमास ने सभी जीवित नागरिक महिला बंदियों से पहले महिला बंधक सैनिकों को रिहा करके समझौते का उल्लंघन किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समझौते के तहत फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा में वापस जाने की अनुमति दी जानी थी। युद्ध की शुरुआत में उनमें से 1 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हो गए थे।

Published: undefined

इस बीच अल-नुसेरत शरणार्थी शिविर के अल-अवदा अस्पताल ने एक बयान में कहा कि शनिवार को अल-बुरीज शरणार्थी शिविर के एंट्री गेट के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अस्पताल ने कहा कि उत्तरी गाजा लौटने की उम्मीद कर रहे नागरिकों की भीड़ को निशाना बनाकर इजरायली गोलीबारी में अल-नुसेरत शिविर के पश्चिम में 'तिबा अल-नवेरी' क्षेत्र में दो अन्य युवक घायल हो गए।

Published: undefined

मध्यस्थ कतर और मिस्र के मध्यस्थ सैकड़ों हजारों फिलिस्तीनियों को उत्तर की ओर वापस लौटने की अनुमति दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इजरायल ने मध्यस्थों से हमास से येहुद के लिए जीवन का सबूत मांगा है, और ऐसा लगता है कि हमास ने मिस्रियों को यह सबूत दे दिया है। हालांकि, इजरायल का कहना है कि जब तक अरबेल येहुद नामक एक बंदी, जिसकी पहचान इजरायली नागरिक के रूप में की गई है, को रिहा नहीं किया जाता, तब तक इजरायली सैनिक नेत्ज़ारिम से नहीं हटेंगे और तभी फिलिस्तीनी उत्तरी गाजा में वापस लौट सकेंगे।

Published: undefined

बता दें कि 19 जनवरी को युद्ध विराम लागू होने के बाद से दो बार कैदियों की अदला-बदली हो चुकी है। पहले आदान-प्रदान में तीन महिला इजरायली बंधकों और 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था। समझौते की शर्तों के तहत, इजरायल ने युद्धविराम के पहले चरण के दौरान गाजा में बंद प्रत्येक इजरायली सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने और किसी भी अन्य महिला बंदी के बदले 30 कैदियों को रिहा करने पर सहमति जाहिर की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined