इजराइल के सुरक्षा अधिकारियों ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दावा किया कि देश की खुफिया एजेंसी मोसाद ने शुक्रवार के हमलों से पहले तस्करी के जरिये ड्रोन और अन्य हथियार ईरान भेजे थे, जिनका इस्तेमाल वहां की आंतरिक सुरक्षा को निशाना बनाने के लिए किया गया।
Published: undefined
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दो इजरायली अधिकारियों ने अपने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर मोसाद के इस बेहद खुफिया मिशन के बारे में बात करते हुए यह दावा किया। फिलहाल उनके दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करना संभव नहीं है। इस बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी अब तक नहीं आई है।
Published: undefined
इजरायली अधिकारियों ने कहा कि ईरान के अंदर विस्फोटक ड्रोन दागने के लिए एक बेस बनाया गया था और शुक्रवार को तेहरान के पास एक ईरानी बेस पर मिसाइल लांचर्स को निशाना बनाने के लिए ड्रोन सक्रिय किये गये। उन्होंने कहा कि इजरायल ने मध्य ईरान में सटीक हथियार भी तस्करी के जरिये पहुंचाए थे और उन्हें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों के पास तैनात किया था।
Published: undefined
अधिकारियों ने बताया कि इजरायल ने वाहनों पर स्ट्राइक सिस्टम भी तैनात किए और ईरान की सुरक्षा को निशाना बनाने के लिए हमले शुरू होते ही दोनों को सक्रिय कर दिया था। बता दें कि शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर ड्रोन और मिसाइलों से भीषण हमला किया, जिसमें ईरानी सेना के शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। हमले के बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined