दुनिया

मातम में बदला न्यू ईयर का जश्न, स्विटजरलैंड के क्रांस मोंटाना के बार में भीषण विस्फोट, कई लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार, यह हादसा न्यू ईयर ईव की रात करीब 1:30 बजे हुआ। क्रांस-मोंटाना के ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ नामक बार में एक या एक से अधिक धमाके हुए, जिसके तुरंत बाद आग भड़क उठी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

स्विट्जरलैंड के मशहूर पर्यटन स्थल क्रांस-मोंटाना में नए साल के जश्न के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक बार में हुए विस्फोट और उसके बाद लगी आग में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

‘ले कॉन्स्टेलेशन’ बार में धमाके के बाद लगी भीषण आग

वालेस कैंटन पुलिस के अनुसार, यह हादसा न्यू ईयर ईव की रात करीब 1:30 बजे हुआ। क्रांस-मोंटाना के ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ नामक बार में एक या एक से अधिक धमाके हुए, जिसके तुरंत बाद आग भड़क उठी। उस समय बार के अंदर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जो नए साल का जश्न मना रहे थे।

Published: undefined

विस्फोट के कारणों पर सस्पेंस बरकरार

पुलिस प्रवक्ता गेटन लाथियन ने समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में बताया कि फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने पुष्टि की कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी गई है।

राहत-बचाव कार्य तेज, हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। कई एंबुलेंस तैनात की गईं, जबकि गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एयर-ग्लेशियर्स हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई। दमकल विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Published: undefined

जांच जारी, पर्यटकों की मौजूदगी के कारण बढ़ी चिंता

पुलिस ने पीड़ितों और उनके परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 0848 112 117 जारी किया है। फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं। विस्फोट किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी गहराई से पड़ताल की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नए साल के मौके पर क्रांस-मोंटाना में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे, जिससे इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined