
चुनाव से पहले पाकिस्तान फिर दहला है। खबरों के मुताबिक, कराची में पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) कार्यालय के बाहर एक विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में किसी की हताहत होने की जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दक्षिण साजिद सदोजई ने की है।
साजिद सदोजई के मुताबिक, "विस्फोटक सामग्री कराची के रेड जोन क्षेत्र में ईसीपी कार्यालय की दीवार के पास एक शॉपिंग बैग में रखी गई थी। विस्फोटक सामग्री में बॉल बेयरिंग नहीं पाए गए। बम में लगभग 400 ग्राम विस्फोटक का उपयोग किया गया था।"
Published: undefined
एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इस बम धमाके का तत्काल संज्ञान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दक्षिण और जिला निगरानी अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। ईसीपी ने कहा है कि पाकिस्तान सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसके बावजूद पाकिस्तान में चुनाव निर्धारित तिथि-8 फरवरी को होंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined