दुनिया

अमेरिका: एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान पाकिस्तान के पीएम शाहिद अब्बासी के उतरवाए कपड़े, पाकिस्तान नाराज

पाकिस्‍तानी टीवी चैनलों पर दिखाई गई फुटेज में  पाकिस्तान के पीएम शाहिदअब्‍बासी अपनी पैंट ठीक करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह अपना बैग और कोट उठाते हैं और सिक्‍युरिटी चेक से बाहर निकल जाते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  पाकिस्तान के पीएम शाहिद खाकन अब्बासी

अमेरिका यात्रा पर गए पाकिस्तान के पीएम शाहिद खाकन अब्बासी को जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर रूटीन सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा है। पाकिस्‍तानी टीवी चैनलों पर दिखाई गई फुटेज में शाहिद अब्‍बासी चेकिंग के बाद अपनी पैंट को दुरुस्‍त करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह अपना बैग और कोट उठाते हैं और सिक्‍युरिटी चेक से बाहर निकल जाते हैं। इस वीडियो को लेकर पाकिस्तानी मीडिया और लोगों में काफी नाराजगी है। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि यह सिर्फ एक प्रधानमंत्री नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की बेइज्जती है।

Published: 28 Mar 2018, 11:31 AM IST

पिछले दिनों शाहिद अब्बासी अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए अमेरिका गए थे, लेकिन जब वह अमेरिका से पाकिस्तान वापस लौट रहे थे तब एयरपोर्ट पर उनके साथ एक आम नागरिक की तरह व्यवहार किया गया। अमेरिका के साथ कड़वे होते रिश्ते के बीच सामने आयी इस घटना की पाकिस्तानी मीडिया ने कड़ी आलोचना की है।

Published: 28 Mar 2018, 11:31 AM IST

पाकिस्तान के पीएम शाहिद अब्बासी के साथ इस तरह की घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब अमेरिकी प्रशासन पाकिस्तान पर कई तरह की पाबंदियां लगाने पर विचार कर रही है। अमेरिका पहले ही पाकिस्तान को दी जाने वाली रक्षा मदद पर रोक लगा चुका है। वॉशिंगटन ने 26 मार्च को 7 पाकिस्‍तानी कंपनियों पर प्रतिबंध भी लगाया है। इन कंपनियों पर शक था कि उनका परमाणु कारोबार से जुड़ाव है।

भारतीय हस्तियों के साथ भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं:

भारत की भी जानी मानी हस्तियों को भी अमेरिका के एयरपोर्ट पर कड़ी तलाशी से गुजरना पड़ा है। सितंबर, 2010 में नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से शिकागो में इमिग्रेशन अधिकारियों ने पूछताछ की क्योंकि उनका नाम एक ऐसे व्यक्ति से मेल खा रहा था जो अमेरिका की वॉच लिस्ट में है। अगस्त 2009 में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी नेवार्क हवाई अड्डे पर कड़ी पूछताछ किए जाने का आरोप लगाया था। भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस भी कह चुके हैं कि 2002 और 2003 में अमेरिकी एयरपोर्ट पर उनके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई थी।

Published: 28 Mar 2018, 11:31 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Mar 2018, 11:31 AM IST