दुनिया

अमेरिका के फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में फायरिंग करने वाला निकला पुलिसवाली का बेटा, गोलीबारी में 2 की मौत, 5 घायल

हमलावर फीनिक्स इकनर LCSO यूथ एडवाइजरी काउंसिल का सदस्य भी था। पुलिस के साथ उसका पारिवारिक संबंध था। बावजूद इसके उसने हिंसक कदम उठाया और यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिका के फ्लोरिडा स्टेट युनिवर्सिटी कैंपस में हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। गोलीबारी करने वाले हमलावर की पहचान कर ली गई है। हमलावर का नाम फीनिक्स इकनर है। उसकी उम्र 20 साल बताई गई है। हमलावर इकनर लियोन काउंट के डिप्टी जेसिक इकनर का बेटा है।

यूनिवर्सिटी में हमले को लेकर लियोन काउंटी शेरिफ वॉल्ट मैकनील ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने हमला करने के लिए अपनी मां की गन का इस्तेमाल किया। पुलिस ने घटनास्थल से हमले में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है। मैकनील ने कहा कि यह घटना कानून प्रवर्तन विभाग के लिए बेहद अफसोसजनक है। आगे हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की घटनाएं राज्य दोबारा न हों।

Published: undefined

हमलावर फीनिक्स इकनर LCSO यूथ एडवाइजरी काउंसिल का सदस्य भी था। पुलिस के साथ उसका पारिवारिक संबंध था। बावजूद इसके उसने हिंसक कदम उठाया और यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी की। इस घटना ने अमेरिकी समाज में बंदूक नियंत्रण, मानसिक स्वास्थ्य और पुलिस परिवारों में युवाओं की  गंभीर स्थिति से जुड़े मुद्दों को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।

यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई गोलीबारी पर राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। ओवल ऑफिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि गोली चलाने का काम बंदूक नहीं करता है बल्कि लोग उसका इस्तेमाल करते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined