दुनिया

दुनिया को संकट में डालने वाले चीन की बढ़ेगी मुसीबत! ट्रंप बोले- कोरोना महामारी पर ‘ड्रैगन’ से वसूलेंगे भारी हर्जाना

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है क‍ि उनका देश कोरोना वायरस को लेकर चीन से खुश नहीं है। अमेर‍िका चीन के खिलाफ बेहद गंभीर जांच कर रहा है और अगर उसे दोषी पाया गया तो अरबों डॉलर का हर्जाना लगाया जाएगा।  

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के 'जन्मदाता' चीन के खिलाफ अब विरोध के सुर उठने लगे हैं। सबसे ताकतवर देश अमेरिका ने चीन को वक्त आने पर 'बताने' की बात कही है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन पर एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका चीन के खिलाफ बेहद गंभीर जांच कर रहा है और अगर बीजिंग को दोषी पाया गया तो उस पर अरबों डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस को पूरी दुनिया में फैलने से पहले चीन इसे चाहता तो रोक सकता था।

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: देश में संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार, अब तक 934 की मौत, 24 घंटे में 1543 नए मरीज, 62 मौतें

Published: undefined

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने व्‍हाइट हाउस में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, 'जर्मनी भी उसी तरह की बातें कर रहा है जैसी हम कर रहे हैं और हम उससे ज्‍यादा रकम मांगेगे जो जर्मनी चाहता है।' जर्मनी ने पिछले दिनों चीन से बतौर मुआवजा 130 बिलियन यूरो की मांग की है। ट्रंप से जर्मनी की तरफ से चीन को भेजे गए बिल के बारे में सवाल पूछा गया था। ट्रंप से मीडिया ने पूछा, 'आपका प्रशासन भी क्‍या इसी तरह का कोई कदम उठाने वाला है?' इस पर उन्‍होंने जवाब दिया, 'हां हम भी ऐसा कर सकते हैं और हमारे पास ऐसा करने के कई रास्‍ते हैं जो उनसे बहुत ज्‍यादा आसान हैं।'

Published: undefined

डॉनाल्ड ट्रंप के मुताबिक अभी तक उन्‍होंने कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है मगर वह इस पर सोच रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया को बड़ा नुकसान हुआ है। यह नुकसान सिर्फ अमेरिका का ही नहीं है बल्कि पूरी दुनिया का है। उन्‍होंने कहा, 'कई ऐसे रास्‍ते हैं जिनकी मदद से चीन को वायरस फैलने के लिए जिम्‍मेदार ठहराया जा सकता है। बहुत ही गंभीर जांच हम कर रहे हैं। हम चीन से खुश नहीं हैं।'

Published: undefined

गौरतलब है कि जानलेवा वायरस कोविड-19 जो दिसंबर 2019 में चीन के वुहान से निकला था, अब तक पूरी दुनिया मे दो लाख लोगों की जान ले चुका है तो करीब 30 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। अमेरिका, यूरोप के बाद दुनिया का दूसरा हिस्‍सा है जिस पर वायरस का सबसे बुरा असर पड़ा है। भारत मे भी अब तक 886 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के अलावा, यूनाइटेड किंगडम (यूके), जर्मनी और फ्रांस के नेता मान रहे हैं कि वायरस से इतने लोगों की जान नहीं जाती अगर चीन ने कुछ पारदर्शिता दिखाई होती।

Published: undefined

कई वर्ल्‍ड लीडर्स ने चीन पर आरोप लगाए हैं कि उसने शुरुआत में ही वायरस के बारे में कोई जानकारी नहीं साझा की और इसका खामियाजा दुनिया को भुगतना पड़ रहा है। उनका मानना है कि अगर चीन चाहता तो इतने बड़े स्‍तर पर हुईं मौतों को बचाया जा सकता है। वहीं अमेरिका की बात करें तो सोमवार को कोरोना वायरस की वजह से 1303 लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही देश में कुल मृतकों का आंकड़ा 56,144 पर पहुंच गया है। ट्रंप की मानें तो अमेरिका में महामारी से मरने वालों को आंकड़ा 70,000 पर पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट पर WHO ने फिर जताई चिंता, कहा- महामारी का खात्मा अभी दूर, इन देशों ने बढ़ाई चिंता

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined