दुनिया

चीन के बीजिंग में दिल दहलाने वाला हादसा, अस्पताल में आग से जिंदा जलकर 29 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा बचाए गए

वीडियो में लोगों को बाहरी एयर कंडीशनिंग इकाइयों पर बैठे देखा गया, जबकि अन्य लोगों को रस्सियों को पकड़ कर इमारत से कूदते देखा गया। आग लगने के फौरन बाद शहर के शीर्ष अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

चीन के बीजिंग के एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग चांगफेंग अस्पताल में मंगलवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है।

अग्निशमन विभाग को मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर अस्पताल के रोगी विभाग की इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। 70 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Published: undefined

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में लोगों को बाहरी एयर कंडीशनिंग इकाइयों पर बैठे देखा गया, जबकि अन्य लोगों को रस्सियों को पकड़ कर इमारत से कूदते देखा गया। आग लगने के फौरन बाद शहर के शीर्ष अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined