दुनिया

रूस के लिए बुरी खबर! यूक्रेन को 6,000 मिसाइलें मुहैया कराएगा यूके, और भी कई बड़े ऐलान करने वाले हैं ब्रिटेन के पीएम

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरुवार को घोषणा करेंगे कि उनका देश यूक्रेन को 6,000 अतिरिक्त मिसाइलें प्रदान करेगा। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन नाटो और जी7 नेताओं की ब्रसेल्स में होने वाली बैठक में इसकी घोषणा करने वाले हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरुवार को घोषणा करेंगे कि उनका देश यूक्रेन को 6,000 अतिरिक्त मिसाइलें प्रदान करेगा। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन नाटो और जी7 नेताओं की ब्रसेल्स में होने वाली बैठक में इसकी घोषणा करने वाले हैं। अतिरिक्त मिसाइलों के अलावा, जॉनसन यूक्रेनी सैनिकों और पायलटों को भुगतान करने में मदद के लिए 25 मिलियन पाउंड (33 मिलियन डॉलर) के वित्त पोषण का भी अनावरण करेगा।

Published: 24 Mar 2022, 12:13 PM IST

बीबीसी ने प्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक समर्थन देने के लिए यूके हमारे सहयोगियों के साथ काम करेगा, इस लड़ाई में उनकी रक्षा को मजबूत करेगा। अधिकारियों के अनुसार, नया पैकेज यूके द्वारा पहले से ही यूक्रेनी बलों को प्रदान की गई लगभग 4,000 मिसाइलों के बाद प्रदान किया जा रहा है।

Published: 24 Mar 2022, 12:13 PM IST

अधिकारियों ने कहा कि नवीनतम फंडिंग पहले से ही मानवीय और आर्थिक सहायता में किए गए 400 मिलियन पाउंड के अतिरिक्त है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 24 Mar 2022, 12:13 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 24 Mar 2022, 12:13 PM IST