दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोना वायरस की चपेट में आए ट्रंप और Amazon के भी करीब 20 हजार कर्मचारी संक्रमित

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। खुद ट्वीट कर ट्रंप ने इस बात की आधिकारिक जानकारी सबसे पहले दुनिया को दी है और अमेजन ने इस बात की जानकारी दी है कि उसके करीब 20 हजार कर्मचारी अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image 

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप निकले कोरोना पॉजिटिव

राष्‍ट्रपति ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। खुद ट्वीट कर ट्रंप ने इस बात की आधिकारिक जानकारी सबसे पहले दुनिया को दी है। ट्रंप जो इस वर्ष की शुरुआत से ही चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं, अब अगले कुछ दिनों तक चुनावी रैलियों से दूर रहेंगे। कोरोना वायरस को 'चाइना वायरस' बताने वाले ट्रंप के लिए चुनावों से पहले कोविड संक्रमित होना एक असाधारण घटना मानी जा रही है। अमेरिका में तीन नवंबर को राष्‍ट्रपति चुनावों के लिए वोट डालने जाने वाले हैं। ट्रंप को एक माह से कम समय से पहले ही अपनी रैलियों को रोकना पड़ गया है।

Published: undefined

Amazon के करीब 20 हजार कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

अमेजन ने इस बात की जानकारी दी है कि उसके करीब 20 हजार कर्मचारी अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ई-रीटेल कंपनी अमेजन ने गुरुवार को कहा है कि मार्च से लेकर अब तक उसके 19,800 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अमेजन ने कहा है कि 1.37 मिलियन फ्रंटलाइन कर्मचारियों के इन आंकड़ों में उसके ग्रोसरी स्टोर पर काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं। जिससे पता चलता है कि जितनी आशंका थी, उससे कम ही इन्फेक्शन का आंकड़ा देखने को मिला है। ये आंकड़े कंपनी ने तब जारी किए हैं, जब लॉजिटिस्टिक सेंटर वाले कुछ कर्मचारियों ने इस बात की निंदा की कि कंपनी उन सहकर्मियों के बारे में क्यों नहीं बता रही जो संक्रमित हुए हैं।

Published: undefined

चीन: रिजर्व अंतरिक्ष यात्रियों के तीसरे बैच का चयन पूरा

चीनी समानव अंतरिक्षयान योजना के दफ्तर से मिली खबर के अनुसार, हाल में रिजर्व अंतरिक्ष यात्रियों के तीसरे बैच का चयन पूरा हो चुका है। कुल 18 रिजर्व अंतरिक्ष यात्रियों ने सूची में भर्ती की, जिनमें एक महिला अंतरिक्ष यात्री, 7 अंतरिक्ष यान के चालक, 7 अंतरिक्ष उड़ान परियोजना के इंजीनियर और 4 तकनीक विशेषज्ञ शामिल हैं। वे चीनी अंतरिक्ष यात्रियों के नये सदस्य बनेंगे। गौरतलब है कि यह चयन कार्य 2018 के मई माह में शुरू हुआ और करीब 2,500 उम्मीदवारों में से 18 रिजर्व अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया गया। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वे लोग अंतरिक्ष स्टेशन के संचालन चरण के दौरान विभिन्न अभियानों में भाग लेंगे। चीन में समानव अंतरिक्षयान कार्य के निरंतर विकास के साथ समय पर रिजर्व अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया जाएगा। ताकि चीनी अंतरिक्ष यात्रियों के प्रशिक्षण और भविष्य में अंतरिक्ष स्टेशन के विकास के लिए महत्वपूर्ण आधार तैयार किया जा सके।

Published: undefined

तानाशाह किम जोंग उन की बहन जुलाई के बाद पहली बार आई सामने

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग जुलाई के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आई हैं। अटकलें थीं कि दक्षिण कोरिया के खिलाफ विवादास्पत मुहिम छेड़ने के चलते उनके भाई ने उनके अधिकार छीन लिए थे। कुछ रिपोर्ट में यहां तक दावा किया जा रहा था कि भाई ने ही बहन की हत्या करवा दी होगी। गौरतलब है कि इस साल जोंग की प्रोफाइल काफी तेजी से बढ़ी थी और उन्होंने दक्षिण कोरिया को धमकाना और उकसाना शुरू कर दिया था। बाद में किम जोंग उन ने खुद दखल देकर उन्हें रोका था और उसके बाद ही वह सार्वजनिक जीनव से गायब हो गई थीं।

Published: undefined

पर्यटकों के लिए 7 दिनों की क्वारंटीन अवधि समाप्त करेगा नेपाल

नेपाल सरकार ने 17 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए सात दिनों की एकांतवास (क्वांरटीन) अवधि समाप्त करने की घोषणा की है, जब वाणिज्यिक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है। द हिमालयन टाइम्स ने गुरुवार को एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन विदेशी पर्यटकों के लिए कोविड-19 के लिए तत्काल प्रतिजन (एंटीजन) टेस्ट कराने के लिए काम कर रहा है। अधिकारी ने कहा, निगेटिव पोलीमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) टेस्ट रिपोर्ट लेने वाले पर्यटकों को एंटीजन टेस्ट कराने के बाद घूमने की अनुमति दी जा सकती है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़, अज्ञात लोगों ने किया हमला

  • ,
  • मणिपुर में भारी बारिश और ओलावृष्टि का कहर, कई घर क्षतिग्रस्त, सीएम का ऐलान- 6-7 मई को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

  • ,
  • अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हमला, कार्यकर्ताओं को पीटा, दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी को दी चुनौती, कहा- आरक्षण की सीमा बढ़ाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते

  • ,
  • कर्नाटक सेक्स स्कैंडलः JDS नेता एच डी रेवन्ना को 8 मई तक SIT हिरासत में भेजा गया, प्रज्वल अभी भी फरार