अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान से यह बात साबित कर दिया है कि 9 जुलाई की टैरिफ डेडलाइन कोई पक्की तारीख नहीं है। ट्रंप ने कहा कि हम इसे बढ़ा सकते हैं और कम भी कर सकते हैं। यह सारी चीजें इस बात निर्भर करती हैं कि अलग-अलग देशों के साथ व्यापार को लेकर अमेरिका की कैसी बातचीत चलती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस से बात करते रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा, "हम जब चाहें फैसला बदल सकते हैं। इसे आगे बढ़ा सकते हैं या जल्दी कर सकते हैं। मैं तो चाहता हूं कि जल्दी करूं और सबको सीधा पत्र भेजूं- बधाई हो, अब आप 25 फीसदी टैक्स दे रहे हैं।”
Published: undefined
इससे पहले गुरुवार को अमेरिका ने यूरोपीय यूनियन को नया व्यापार प्रस्ताव भेजा, जबकि भारत ने व्यापार बातचीत के लिए वाशिंगटन में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजा है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि व्यापार समझौतों में अभी कुछ समय लग सकता है, लेकिन लेबर डे (सितंबर की शुरुआत) तक कई अहम समझौते पूरे हो सकते हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल 2025 में करीब सभी विदेशी आयातों पर रेसिप्रोकल टैरिफ सिस्टम लागू करने का ऐलान किया था। इसके तहत जिन सामानों पर 10 फीसदी से ज्यादा टैरिफ लगाया जाना था, उन पर 90 दिन की छूट दी गई थी ताकि अलग-अलग देश बातचीत के जरिए समझौते कर सकें। यह छूट 8 जुलाई को खत्म हो रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined