दुनिया

अमेरिका ने अफगान विदेशी भंडार पर लगी रोक हटाने से किया इनकार, अल-कायदा प्रमुख की हत्या के बाद बातचीत भी रोकी

अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि टॉम वेस्ट ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि निकट भविष्य में अफगान केंद्रीय बैंक का पूंजीकरण मुश्किल है। अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि अफगान केंद्रीय बैंक के पास संपत्ति का प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय और निगरानी नहीं है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

अमेरिका की सरकार ने तालिबान को बड़ा झटका देते हुए अफगान केंद्रीय बैंक के करीब 7 अरब डॉलर के विदेशी भंडार पर लगी रोक को जारी रखने का फैसला किया है। हाल में काबुल में अल-कायदा प्रमुख की हत्या के बाद अमेरिका ने तालिबान के साथ विदेशी भंडार पर चल रही बातचीत भी रोक दी है।

Published: undefined

प्रमुख अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में सोमवार को छपी खबर के अनुसार अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि टॉम वेस्ट ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि निकट भविष्य में अफगान केंद्रीय बैंक का पूंजीकरण मुश्किल है। अमेरिकी राजनयिक का मानना है कि अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक के पास संपत्ति का प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय और निगरानी नहीं है।

Published: undefined

जुलाई में अमेरिका ने दोहा में एक उच्च स्तरीय तालिबान प्रतिनिधिमंडल के साथ अफगानिस्तान के विदेशी भंडार को मुक्त करने पर बातचीत की थी। लेकिन पिछले दिनों काबुल में अल-कायदा प्रमुख की हत्या के बाद अमेरिका ने तालिबान के साथ विदेशी भंडार पर चल रही बातचीत भी रोक दी है।

Published: undefined

पजवोक न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में मंहगाई को कम करने और अफगानी विनिमय दर को स्थिर करने के लिए विदेशी भंडार जारी करना जरूरी है। इसीलिए तालिबान सरकार दा अफगानिस्तान बैंक (डीएबी) की संपत्ति प्राप्त करना चाहती है, लेकिन बाइडेन प्रशासन सुरक्षा के आश्वासन के सााथ चाहता है कि पैसा अफगान लोगों की मदद के लिए खर्च किया जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए

  • ,
  • अखिलेश यादव का RSS पर बड़ा हमला, कहा- ये दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार, वोट के लिए आरक्षण पर बदले इसके सुर

  • ,
  • प्रियंका ने प्रज्वल रेवन्ना मामले पर मोदी को घेरा, पूछा- वह देश छोड़कर भाग गया, पीएम को पता कैसे नहीं चला

  • ,
  • खेल: पूर्व सेलेक्टर श्रीकांत ने की रिंकू सिंह की तारीफ और तीरंदाज दीपिका फिर टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में शामिल

  • ,
  • गुजरात के पाटन की जनता से राहुल गांधी का वादा- सत्ता में आने पर कांग्रेस जातीय और आर्थिक सर्वेक्षण कराएगी