गाजा पट्टी पर इजराइली हमलों में कम से कम 14 फलस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। हमलों में मलबे को हटाने के लिए मध्यस्थों द्वारा भेजे गए बुलडोजर और अन्य भारी उपकरण भी नष्ट हो गए।
मंगलवार को अलग-अलग हमलों में लेबनान में दो लोगों की मौत हो गई। हमास के खिलाफ इजराइल के 18 महीनों से जारी हमलों ने गाजा के बड़े इलाकों को नष्ट कर दिया, जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि इसका अधिकांश हिस्से शायद कभी फिर से न बनाये जा सकें।
इस क्षेत्र में पहले से ही भारी उपकरणों की कमी थी और जो मशीने थी वे मलबे से लोगों को बाहर निकालने और महत्वपूर्ण सड़कों को साफ करने के लिए तैनात थीं।
उत्तरी गाजा के जबालिया क्षेत्र में एक नगरपालिका के मुताबिक, नगरपालिका के पार्किंग क्षेत्र पर हमले में मिस्र और कतर द्वारा प्रदान किए गए नौ बुलडोजर नष्ट हो गए। मिस्र और कतर ने जनवरी में हुए युद्धविराम में मध्यस्थता करने में मदद की थी।
Published: undefined
अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने आश्वस्त किया है गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरप्रीत सिंह की अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद ‘‘न्याय किया जाएगा’’।
सिंह उर्फ हैप्पी पासिया उर्फ जोरा को 18 अप्रैल को अमेरिका में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के सैक्रामेंटो स्थित प्रवर्तन और निष्कासन अभियान द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
वह पंजाब में कई आतंकी हमलों के सिलसिले में वांछित है और उस पर पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी समूह बीकेआई के साथ सहयोग करने का आरोप है।
भारतीय अमेरिकी पटेल ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वह अमेरिका में अवैध रूप से गतिविधियां चला रहे एक कथित विदेशी आतंकवादी गिरोह का हिस्सा था। हमारा मानना है कि वह भारत और अमेरिका दोनों में पुलिस थानों पर कई हमलों की साजिश रचने में शामिल था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एफबीआई सैक्रामेंटो ने स्थानीय और साथ ही भारत में हमारे भागीदारों के साथ समन्वय करके जांच की।’’
अमेरिका की प्रमुख कानून लागू करने वाली एजेंसी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी ने पोस्ट में कहा, ‘‘सभी ने बेहतरीन काम किया है और न्याय किया जाएगा। एफबीआई हिंसा करने वालों की खोज जारी रखेगी - चाहे वे कहीं भी हों।’’
सिंह पर पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के साथ सहयोग करने का संदेह है।
Published: undefined
ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को उन दावों को 'गलत' करार दिया जिनमें कहा गया था कि कुछ खास भारतीय राज्यों के विश्वविद्यालय छात्रों के आवेदनों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। नई दिल्ली स्थित ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, "यह दावा कि विशिष्ट भारतीय राज्यों के यूनिवर्सिटी छात्रों के आवेदनों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है या उन्हें सीमित किया जा रहा है, गलत है।"
प्रवक्ता ने कहा, "वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में 1,25,000 से अधिक भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं - जो किसी भी देश से छात्रों का दूसरा सबसे बड़ा समूह है। आस्ट्रेलियाई सरकार हमारे वैश्विक मानकों के अनुरूप भारतीय छात्र वीजा आवेदनों पर कार्रवाई जारी रखे हुए है।"
उन्होंने कहा, "भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत संबंध बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया भारतीय छात्रों को बहुत महत्व देता है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार हमारी कक्षाओं और ऑस्ट्रेलियाई समाज में उनके योगदान का स्वागत करती है।"
हाल ही में कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि कई ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों ने व्यापक कार्रवाई के तहत छह भारतीय राज्यों से आने वाले छात्र वीजा आवेदनों पर रोक लगा दी। ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा साझेदारी द्विपक्षीय संबंधों का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
Published: undefined
पोप फ्रांसिस के निधन के बाद कार्डिनल्स (उच्च पादरियों) ने अपना पहला निर्णय लेते हुए उनका अंतिम संस्कार शनिवार को करना तय किया है और बुधवार से आम श्रद्धालुओं को उनके अंतिम दर्शन की अनुमति दी जाएगी।
फ्रांसिस का उत्तराधिकारी चुनने के लिए एक सम्मेलन शुरू होने से पहले अगले कदमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए कार्डिनल्स पहली बार मंगलवार को वेटिकन के धर्मसभा हॉल में मिले। पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया। इतिहास के पहले लैटिन अमेरिकी पोप के निधन के बाद दुनियाभर से शोक संदेश आ रहे हैं।
कार्डिनल्स ने सेंट पीटर स्क्वायर में फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के लिए शनिवार सुबह 10 बजे का समय तय किया है। इस प्रक्रिया को ‘कॉलेज ऑफ कार्डिनल्स’ के डीन कार्डिनल गियोवानी बतिस्ता रे संपन्न कराएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप शनिवार को पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने की योजना बना रहे हैं। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
फ्रांसिस का सोमवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। निमोनिया के कारण पांच हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वह अपने अपार्टमेंट में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।
वह रविवार को अंतिम बार सार्वजनिक रूप से सामने आए थे और उन्होंने ईस्टर के आशीर्वाद के साथ अनुयायियों का अंतिम अभिवादन किया था।
वेटिकन ने पोप फ्रांसिस के निधन के बाद मंगलवार को उनकी पहली तस्वीर जारी की जिसमें लकड़ी के ताबूत में रखी उनकी पार्थिव देह के साथ ही प्रार्थना करते हुए वेटिकन के ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट’ को देखा जा सकता है।
Published: undefined
सिंगापुर की एक अदालत में मंगलवार को एक भारतीय नागरिक पर विमान में 28 वर्षीय केबिन क्रू सदस्य के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। आरोपी भारतीय नागरिक की पहचान रजत के रूप में हुई है।
रजत पर आरोप है कि 28 फरवरी को सुबह लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान में महिला 'क्रू सदस्य' को पीछे से पकड़ लिया और उसे धक्का देकर जबरन शौचालय में ले गया। विमान के चांगी हवाई अड्डे पर उतरते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
'चैनल न्यूज एशिया' की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना ऑस्ट्रेलिया से आ रही एक उड़ान में हुई थी। मंगलवार को अदालत में पेश हुए 20 वर्षीय रजत ने कहा कि वह अपना दोष स्वीकार करना चाहता है। चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 14 मई तय की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined