IPL 2025

'दृढ़ विश्वास और कठिन मेहनत की अविश्वसनीय कहानी', उथप्पा ने IPL में नायर की पारी की जमकर की तारीफ

करुण नायर की तारीफ की है, जिन्होंने रविवार को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेलकर कमाल की वापसी की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर की तारीफ की है, जिन्होंने रविवार को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेलकर कमाल की वापसी की है।

नायर ने इससे पहले आईपीएल 2022 में ही खेला था। उन्होंने लंबे समय बाद मिले मौके को दोनों हाथों से लपका और 206 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अपनी पारी में 12 चौके और पांच छक्के लगाए और अपनी टीम को चेज की रेस में बनाए रखा। हालांकि नायर के 19वें ओवर में आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पारी लड़खड़ा गई और उन्होंने 12 रनों से मैच गंवा दिया।

Published: undefined

यह दिल्ली कैपिटल्स की सीजन में पहली हार थी। लगातार चार मैच जीतकर आईपीएल 2025 में अपनी धमाकेदार शुरुआत करने वाली इस टीम को अब अंक तालिका में नेट रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर आना पड़ा है। टॉप पर गुजरात टाइटंस की टीम है।

उथप्पा ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा, "ये विश्वास, दृढ़ता और कठिन मेहनत की अविश्वसनीय कहानी है। कुछ साल पहले, मुझे याद है कि मैंने करुण से उनके भविष्य को लेकर बात की थी। वह कर्नाटक छोड़कर विदर्भ चले गए थे जहां उन्होंने पहला सीजन बढ़िया खेला और उसके बाद उनकी घरेलू फॉर्म जबरदस्त थी जहां उन्होंने विभिन्न फॉर्मेट में 800-900 रन बनाए और अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी का खिताब जिताने में एक भूमिका निभाई।

आईपीएल में इस तरह की पारी के साथ वापसी करना प्रेरणात्मक है। भले ही दुनिया आपकी क्षमता पर संदेह करे, लेकिन जब तक आप खुद पर यकीन करते हैं और आगे बढ़ना जारी रखते हैं तो यह मायने नहीं रखता। आप पूरे विश्वास के साथ एक कदम बढ़ाते हैं और रास्ते खुलते जाते हैं। यही करुण नायर की कहानी है।"

Published: undefined

उथप्पा ने मैच की रोचकता के बारे में बात करते हुए कहा कि 19वां ओवर बड़ा ही रोमांचक था, जिसमें सब कुछ घटित हुआ। दो बाउंड्री के साथ इस ओवर की शुरुआत हुई और कई रन आउट के साथ अंत हुआ। जीत-हार का फर्क बहुत कम था, कुछ इंच जितना ही। सेंटनर ने बहुत ही शानदार गेंद फेंकी। साफ तौर पर दिख रहा था कि हर कोई कितनी शिद्दत के साथ जीत के लिए खेल रहा था। ये सिर्फ एक-दो खिलाड़ियों के बारे में नहीं है, प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी जान झोंक दी थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined