IPL 2024

IPL 2023: भव्य उद्घाटन समारोह की तैयारी, ये स्‍टार्स बिखेरेंगे अपना जलवा, यहां पढ़ें ओपनिंग सेरेमनी से जुड़ी हर जानकारी

आईपीएल में कई सालों से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हो रहा था, लेकिन इस बार बीसीसीई एक बड़े भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम में कई दिग्गज सितारे परफॉर्म करने वाले हैं।

फोटो: @IPL
फोटो: @IPL 

क्रिकेट के शौकीनों को हर साल आईपीएल का इंतजार रहता है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग में शुमार आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज आज से हो रहा है। अब से कुछ ही घंटे बाद पहला मैच खेला जाएगा। उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम की भी तैयारी है। आईपीएल में कई सालों से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हो रहा था, लेकिन इस बार बीसीसीई एक बड़े भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम में कई दिग्गज सितारे परफॉर्म करने वाले हैं। इसकी तैयारी अहमदाबाद में जोरशोर से चल रही है। सुपरस्‍टार रश्मिका मंदाना और तमन्‍ना भाटिया अपनी प्रस्‍तुति से आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाएंगी। वहीं अरिजीत सिंह भी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इनके अलावा और कई सितारे अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं।

Published: undefined

तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना अपने परफॉर्मेंश को यादगार बनाने के लिए स्टेडियम में रिहर्सल करते देखा गया। आईपीएल के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें दोनों अपने परफॉर्मेंश को लेकर बात कर रही हैं। दोनों स्टार आईपीएल में प्रदर्शन करने को उत्साहित हैं। आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम शाम को 6 बजे से शुरू होगी। स्टेडियम के गेट दर्शकों के लिए एक घंटे पहले यानी 5 बजे खोले जाएंगे।

Published: undefined

आईपीएल 2023 को यादगार बनाने की पूरी तैयारी है। यह सीजन धरती से लेकर आसमान तक में पर छाने को तैयार है। फायरवर्क तो होगा, लेकिन खूबसूरत ड्रोन शो का भी आयोजन होगा। इसमें अलग अलग तस्वीरें ड्रोन से चमकती हुई दर्शाई जाएगी। ओपनिंग सेरेमनी के बाद गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के साथ सीजन का बिगुल बज जाएगा।

Published: undefined

आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 5 साल बाद होने जा रहा है। आखिरी बार आईपीएल उद्घाटन समारोह 2018 में हुआ था, तब से हर साल आईपीएल हुआ लेकिन उद्घाटन समारोह नहीं हो पाया। 2019 में पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिस कारण बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी नहीं करने का फैसला किया था।

Published: undefined

बता दें कि आज पहला मुकाबला भी खेल जाएगा। धोनी के धुरंधर पंड्या के पलटन से भिड़ने वाले हैं। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। आपको बता दें, अब तक गुजरात और चेन्नई के बीच आईपीएल में कुल दो मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों मुकाबले गुजरात ने जीते हैं।

Published: undefined

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 19 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 11 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। पहली पारी में टॉप स्कोर 203 रन और दूसरी पारी में उच्चतम स्कोर 191 रन। पहली पारी में औसत स्कोर 159.9 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 149.8 रन रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined