चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान रूतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए जिससे एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को टीम की बागडोर मिली है।
सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि की। फ्लेमिंग ने बृहस्पतिवार को मीडिया को बताया ,‘‘ रूतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हैं । एम एस धोनी कप्तान होंगे ।’’
गायकवाड़ को जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लगी थी।
Published: undefined
धोनी ने 2022 सीजन से पहले चेन्नई की कप्तानी छोड़ी थी। जिसके बाद रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सीजन के बीच में ही रविंद्र जडेजा को हटाकर एमएस धोनी को वापस कप्तान बनाया गया। धोनी ने आखिरी बार 2023 के आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी। उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया था। साल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था। ऋतुराज की कप्तानी में टीम पिछले सीजन में अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही थी।
Published: undefined
रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), जेमी ओवर्टन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉन्वे, शेख रशीद, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी, दीपक हुड्डा।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined