IPL 2024

IPL Auction 2024: अनकैप्ड समीर रिजवी की खुली किस्मत, CSK ने 8.40 करोड़ में खरीदा, 20 लाख था बेस प्राइस

अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी की किस्मत खुली है। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। आपको बता दें, उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हो रही है। इस नीलामी में सभी 10 टीमों के पास कुल 262.95 करोड़ रुपये थे और इस पर्स से अधिकतम 77 खिलाड़ी खरीदे जा सकते थे। अब तक मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है। वहीं, पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

इन सबके बीच एक नाम की और चर्चा हो रही है वो हैं समीर रिजवी। अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी की किस्मत खुली है। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। आपको बता दें, उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले समीर रिजवी ने अब तक अपने करियर में 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 11 लिस्ट-ए और 11 टी20 मुकाबले खेले हैं। हाल ही में खेली गई उत्तर प्रदेश टी20 लीग में समीर का बल्ला जमकर बोला था। टूर्नामेंट में कानपुर सुपरस्टार के लिए खेलते हुए समीर ने 10 मैचों में 50.56 की औसत और 188.8 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 455 रन स्कोर किए थे।

समीर यूपी टी20 लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे थे। टूर्नामेंट में समीर ने 2 शतक लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा था। टूर्नामेंट में समीर ने बेहद ही आक्रामक अंदाज़ दिखाया था, जिसके बाद वो सबकी नज़रों में आए और अब चेन्नई की टीम ने उन्हें अपना हिस्सा बना लिया। समीर छक्के चौके लगाने में माहिर हैं। यूपी लीग के 10 मैचों में समीर के बल्ले से 38 चौके और 35 छक्के निकले थे।

Published: undefined

इसके बाद हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी समीर ने जलवा बिखेरा था। टी20 के घरेलू टूर्नामेंट में समीर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी रहे थे। समीर ने 7 मैचों की 7 पारियों में 69.25 की औसत और 139.90 के स्ट्राइक रेट से 277 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 18 छक्के निकले थे। समीर ने इस दौरान दो अर्धशतक जड़े थे।

समीर ने अब तक अपने करियर में 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 9 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 49.16 की औसत और 134.70 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined