IPL 2024

IPL 15: जीत की हैट्रिक पर होगी गुजरात टाइटंस की नजर , कोलकाता के सामने विजय रथ को रोकने की चुनौती!

जहां एक तर कप्तान हार्दिक पांड्या मैच में वापसी कर सकते हैं, जो पहले मैच में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हुए थे। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर होंगे, जो पिछले मैच में अच्छी फॉर्म में नजर आए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आईपीएल 15 में आज डबल हेडर है। डबल हेडर का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच होगा। जबकि दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (royal challengers bangalore) वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers hyderabad) के बीच होगा। पहला मुकाबला 3.30 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा मुकाबला 7.30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही मुकाबले टक्कर के हो सकते हैं।

बात कोलकाता और गुजरात के मैच की करें तो बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या मैच में वापसी कर सकते हैं, जो पहले मैच में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हुए थे। वहीं दूसरी तरफ होंगे श्रेयस अय्यर, जो पिछले मैच में अच्छी फॉर्म में नजर आए। कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर आईपीएल में शानदार रहा, पहले मैच में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। इसके बाद टीम को आरसीबी के हाथों हार झेलनी पड़ी लेकिन फिर केकेआर ने लगातार दो मुकाबलों में पंजाब और मुंबई इंडियंस को हराया। लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर मुश्किल भरा रहा, और लगातार तीन मैच हारे। केकेआर ने 7 में से 3 मैच जीते हैं और 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा. केकेआर के 6 अंक है।

वहीं गुजरात टाइटंस ने सीजन में कई रोमांचक मुकाबले जीते हैं, जिसमें पिछला मैच भी शामिल है। राशिद खान की कप्तानी में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 गेंद शेष रहते हुए हराया था। हार्दिक पांड्या पिछले मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके थे। अभी तक खेले 6 मुकाबलों में गुजरात टाइटंस ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है।

केकेआर लगातार तीन मुकाबले हारी है।इसी वजह से श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर लुढ़क गई है।ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला और भी मुश्किल होगा, जो अपने डेब्यू सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है।हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गुजरात 6 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है।टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने अब तक इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है

ये हो सकते हैं दोनों टीमों के संभावित 11 खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैस्कन, शिवम् मावि, पैट कमिंस, उमेश यादव, अनुकूल रॉय

गुजरात टाइटंस: रिधिमान साहा, शुबमन गिल, हार्दिक पांड्या, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined