IPL 2024

IPL: हैदराबाद-बैंगलोर का अहम मुकाबला आज, प्लेऑफ का दावा मजबूत करने के लिए RCB को हर हाल में जीतना होगा मैच

हैदराबाद आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है। क्योंकि टीम ने 12 मैचों में से केवल 4 मैच में जीत हासिल की है। वहीं टीम के केवल 8 अंक हैं और अगर टीम अपने बचे हुए दोनों मैच जीत भी जाए तब भी टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा आरसीबी के लिए एसआरएच के खिलाफ जीत बेहद जरूरी है, क्योंकि इस जीत से आरसीबी को प्लेऑफ की ओर एक कदम आगे बढ़ाएगी।

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 में पहली बार एक दूसरे से भिड़ने वाली है। आरसीबी अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है। वहीं हैदराबाद अपनी पिछला मैच हारकर आ रही है।

Published: undefined

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अंक तालिका की बात करें तो हैदराबाद आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है। क्योंकि टीम ने 12 मैचों में से केवल 4 मैच में जीत हासिल की है। वहीं टीम के केवल 8 अंक हैं और अगर टीम अपने बचे हुए दोनों मैच जीत भी जाए तब भी टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकती है।

वहीं बैंगलोर की बात करें तो, टीम के अपने दोनों मुकाबलों में जीत बेहद जरूरी है, क्योंकि टीम 12 अंकों के साथ 5वें साथ पर हैं। वहीं अगर वो दोनों मैच जीत जाती है तो वो 16 अंकों के साथ टॉप-4 में खत्म कर सकती है। हालांकि हैदराबाद को उसके घर में हराना आरसीबी के लिए इतना आसान नहीं होगा।

Published: undefined

पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी स्टेडियम की पिच एक दम सपाट मानी जाती है। यहां गेंद आसानी से बल्ले पर आती है, जिसकी वजह से बल्लेबाज़ों को ज्यादा फायदा मिलता है। इसके साथ ही छोटा मैदान होने की वजह से गेंदबाज़ो को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता हैदराबाद के मैदान की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है। यहां ज्यादातर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती हैं, क्योंकि इस स्टेडियम में 170 रन का टारगेट भी आसानी से चेस हो सकता है।

राजीव गांधी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 70 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 31 जीते हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 39 मुकाबलों में विजयी रही है।

Published: undefined

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग

सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), एनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मार्कंडे, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, फजल-हक-फारूकी, टी नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined