Some of the elements in this story are not compatible with AMP. To view the complete story, please click here

लोकसभा चुनाव 2019

मतगणना से पहले जगह-जगह से मिल रही ईवीएम बदलने की शिकायतें, विपक्ष ने उठाए सवाल

इससे पहले सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें ईवीएम से भरी गाड़ी को पकड़े जाने की बात कही गई थी। ट्वीट में ईवीएम से भरी गाड़ी के फोटो को भी शेयर किया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लोकसभा चुनाव के मतगणना से पहले ईवीएम बदलकर गड़बड़ी की आशंका बढ़ती जा रही है। यूपी-बिहार समते देशभर से ईवीएम और वीवीपैट की अदला बदली से जुड़ी खबरें आ रही है। विपक्षी दल के नेता सवाल उठा रहे हैं, वहीं कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल की नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी ईवीएम और वीवीपैट की आवाजाही पर सवाल उठाए हैं। राबड़ी देवी ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है।

Published: 21 May 2019, 3:10 PM IST

राबड़ी देवी ने कहा है कि देशभर के स्ट्रॉन्ग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है। ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है। इसके बरे में किसी को कुछ नहीं पता। चुनाव आयोग भी कोई जवाब नहीं दे रहा। उन्होंने पूछा है कि क्या ये सब पहले से ही तय था?

Published: 21 May 2019, 3:10 PM IST

राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में लिखा, “देशभर के स्ट्रॉन्ग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है। ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है। ये कहाँ से आ रही है, कहां जा रही है? कब, क्यों, कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है? क्या यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है? चुनाव आयोग को अतिशीघ्र स्पष्ट करना चाहिए।''

Published: 21 May 2019, 3:10 PM IST

देश भर में ईवीएम के साथ छे़ड़छाड़ की खबरों पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रतिक्रिय दी है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की खबरों से मैं चिंतित हूं। ईवीएम की सुरक्षा चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। आयोग को कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे इस तरह के कयासों पर विराम लगे।

Published: 21 May 2019, 3:10 PM IST

वहीं ईवीएम को लेकर देश के जाने माने वकील और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता प्रशांत भूषण ने भी अपनी चिंता जाहिर की है। प्रशांत भूषण ने कहा कि डर ईवीएम की हैकिंग को लेकर नहीं बल्कि उसके बदले जाने (स्वैपिंग) को लेकर है।

उन्होंने ट्वीट कर ईवीएम बदले जाने को लेकर कहा, 'तथाकथित रिजर्व ईवीएम को लेकर जो असामान्य तरीके अपनाए जा रहे हैं वो पक्षपातपूर्ण है और उसकी सुरक्षा को लेकर समझौता किया जा रहा है। जिस ईवीएम का चुनाव के लिए इस्तेमाल हो रहा है उसके बदले जाने का डर है'।

Published: 21 May 2019, 3:10 PM IST

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने तो ईवीएम से छेड़छाड़ के लिए मोदी सरकार के दूसरे बालाकोट की तैयारी तक का अंदेशा जता दिया। मंगलवार सुबह उन्होंने ट्वीट किया कि 'ईवीएम स्विच करने की खबरें लगातार आ रही हैं, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह एग्जिट पोल के बाद इस तरह की लहर बनाने की कोशिश हो रही है, ये एक तरह से दूसरे बालाकोट की तैयारी है'।

Published: 21 May 2019, 3:10 PM IST

देश भर में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की खबरों के बीच मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा, “मतगणना केंद्रों पर सतर्कता, सुरक्षा में बढ़ोतरी की जाए, ताकि किसी भी तरह से ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ न हो”

Published: 21 May 2019, 3:10 PM IST

कई जगह पर ईवीएम से जुड़ी खबरे खबरे आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के मऊ में भी ईवीएम बदले जाने की खबर मिलने के बाद स्ट्रॉन्ग रूम के पास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस को हटाने के लिए बल तक प्रयोग करना पड़ा। मऊ के एसपी सुरेंद्र बहादुर ने कहा, “कुछ लोग सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर विश्वास करते हुए स्ट्रांग रूम के बाहर जमा हो गए थे। लोगों को हल्का बल इस्तेमाल कर उन्हें मौके से खदेड़ दिया।”

Published: 21 May 2019, 3:10 PM IST

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि वे अफवाहों और एक्जिट पोल पर ध्यान न दें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहें।

प्रियंका गांधी का ऑडियो मैसेज नीचे सुनें

Published: 21 May 2019, 3:10 PM IST

ऑडियो मैसेज में प्रियंका गांधी ने कहा, “प्यारे कार्यकर्ताओं, बहनों और भाइयों, अफवाहों और एग्ज़िट पोल से हिम्मत मत हारिए। ये आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बनती है। स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग सेंटर में डटे रहिए और चौकन्ने रहिए। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी मेहनत और आपकी मेहनत फल लाएगी।”

Published: 21 May 2019, 3:10 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 21 May 2019, 3:10 PM IST