हालात

कर्नाटक में 28 छात्राओं के कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर हड़कंप, गर्ल्स कॉलेज को किया गया सील

कॉलेज प्रशासन ने बुधवार को कॉलेज में कोविड का पहला मामला सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर सभी छात्राओं का कोविड टेस्ट कराया था। कुल 412 छात्राओं की जांच हुई, जिनमें से 19 पॉजिटिव पाई गईं। बाद में उनके संपर्क में रहीं अन्य नौ छात्राएं भी पॉजिटिव निकलीं।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला शहर में स्थित गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज फॉर गर्ल्स में 28 छात्राओं के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने पर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने आननफानन में गर्ल्स कॉलेज को सील कर दिया। इस कॉलेज में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ती हैं।

Published: undefined

कॉलेज के अधिकारियों ने 412 छात्राओं की जांच करवाई थी, जिनमें से 19 पॉजिटिव पाई गईं। बाद में उनके संपर्क में रहीं अन्य नौ छात्राएं भी पॉजिटिव निकलीं। बुधवार को कॉलेज में कोविड का पहला मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी छात्राओं का कोविड टेस्ट कराया।

Published: undefined

कर्नाटक के लोक शिक्षण विभाग के उप निदेशक उमेश ने बताया कि सभी 28 छात्राओं को सरकारी अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां सभी छात्राओं का अच्छा इलाज चल रहा है और सभी अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में कीटाणुनाशक का छिड़काव कर सात दिनों के लिए सील कर दिया गया है।

Published: undefined

जिला स्वास्थ्य अधिकारी धनंजय ने कहा कि पहले एक छात्रा में कोविड-19 लक्षण दिखाई दिए, तब सभी छात्राओं की जांच कराई गई। उन्होंने कहा कि बिना समय बर्बाद किए, प्राथमिक संपर्को को देखते हुए सभी छात्राओं की जांच कराई गई। 28 छात्राएं आपसी संपर्क के कारण कोरोना पॉजिटिव हो गईं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि सभी छात्राओं में इलाज का अच्छा असर दिख रहा है और वे ठीक हो रही हैं। घबराने की जरूरत नहीं है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़, अज्ञात लोगों ने किया हमला

  • ,
  • मणिपुर में भारी बारिश और ओलावृष्टि का कहर, कई घर क्षतिग्रस्त, सीएम का ऐलान- 6-7 मई को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

  • ,
  • अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हमला, कार्यकर्ताओं को पीटा, दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी को दी चुनौती, कहा- आरक्षण की सीमा बढ़ाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते

  • ,
  • कर्नाटक सेक्स स्कैंडलः JDS नेता एच डी रेवन्ना को 8 मई तक SIT हिरासत में भेजा गया, प्रज्वल अभी भी फरार