हालात

कर्नाटक में 28 छात्राओं के कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर हड़कंप, गर्ल्स कॉलेज को किया गया सील

कॉलेज प्रशासन ने बुधवार को कॉलेज में कोविड का पहला मामला सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर सभी छात्राओं का कोविड टेस्ट कराया था। कुल 412 छात्राओं की जांच हुई, जिनमें से 19 पॉजिटिव पाई गईं। बाद में उनके संपर्क में रहीं अन्य नौ छात्राएं भी पॉजिटिव निकलीं।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला शहर में स्थित गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज फॉर गर्ल्स में 28 छात्राओं के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने पर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने आननफानन में गर्ल्स कॉलेज को सील कर दिया। इस कॉलेज में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ती हैं।

Published: undefined

कॉलेज के अधिकारियों ने 412 छात्राओं की जांच करवाई थी, जिनमें से 19 पॉजिटिव पाई गईं। बाद में उनके संपर्क में रहीं अन्य नौ छात्राएं भी पॉजिटिव निकलीं। बुधवार को कॉलेज में कोविड का पहला मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी छात्राओं का कोविड टेस्ट कराया।

Published: undefined

कर्नाटक के लोक शिक्षण विभाग के उप निदेशक उमेश ने बताया कि सभी 28 छात्राओं को सरकारी अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां सभी छात्राओं का अच्छा इलाज चल रहा है और सभी अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में कीटाणुनाशक का छिड़काव कर सात दिनों के लिए सील कर दिया गया है।

Published: undefined

जिला स्वास्थ्य अधिकारी धनंजय ने कहा कि पहले एक छात्रा में कोविड-19 लक्षण दिखाई दिए, तब सभी छात्राओं की जांच कराई गई। उन्होंने कहा कि बिना समय बर्बाद किए, प्राथमिक संपर्को को देखते हुए सभी छात्राओं की जांच कराई गई। 28 छात्राएं आपसी संपर्क के कारण कोरोना पॉजिटिव हो गईं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि सभी छात्राओं में इलाज का अच्छा असर दिख रहा है और वे ठीक हो रही हैं। घबराने की जरूरत नहीं है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • सतीश गोलचा बनाए गए दिल्ली पुलिस के नए प्रमुख, एसबीके सिंह को 21 दिन में ही पद से हटाया गया

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से साथ देने की अपील की

  • ,
  • खेल: एशिया कप से श्रेयस अय्यर को बाहर रखना चौंकाने वाला! और एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से नहीं रोकेगा केंद्र

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच